Advertisement

बॉलीवुड

लंबे समय से पोस्टपोन हो रही हैं ये बड़ी फिल्में, क्या कभी देखने मिलेगा बॉक्स ऑफिस का चेहरा?

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST
  • 1/9

बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में रिलीज होती है. बॉलीवुड के छोटे-बड़े सभी सितारों को फैंस के बीच छाने का मौका इसी से मिलता है. लेकिन कोरोना काल के आने के बाद बड़े पर्दे पर फिल्मों का आना काफी कम हो गया है. धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर आने लगती है तो कोरोना का नया वैरिएंट आकर चीजों पर पानी फेर देता है.

कोरोना काल के आने के बाद ऐसी कई फिल्में हैं, जो पोस्टपोन हुई हैं. इन फिल्मों का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से है. लेकिन किसी ना किसी वजह से इनकी रिलीज टलती जा रही है. अब दर्शकों मन में सवाल भी उठने लगे हैं कि क्या कभी ये फिल्में रिलीज होंगी भी या फिर हमें हमेशा इंतजार ही करना पड़ेगा? आज हम ऐसी ही बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों के बारे में बात कर रहे हैं. 

  • 2/9

सबसे पहले बात डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की करते हैं. 'ब्रह्मास्त्र' का ऐलान साल 2017 में किया गया था. इसकी शूटिंग 2018 में शुरू हुई थी. फिल्म को पिछले तीन सालों में अलग-अलग देशों में शूट किया जा चुका है. लेकिन अभी तक ना तो इसकी शूटिंग खत्म हुई है और ना ही फिल्म से किसी के लुक को दिखाया गया है. 

रणबीर कपूर के लुक को लेकर डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने एक पोस्ट जरूर शेयर किया था. फैंस के लिए फिल्म के BTS फोटोज भी रिलीज किए गए. लेकिन फिल्म के आने की कोई ठोस खबर किसी को नहीं है. शुरुआत में 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज डेट 15 अगस्त 2019 रखी गई थी. फिर इसे बदलकर क्रिसमस 2019 किया गया. 

बाद में कहा गया कि फिल्म 2020 की गर्मियों में आएगी, क्योंकि इसके VFX का काम बचा हुआ है. इसके बाद एक बार फिर इसकी रिलीज डेट बदली गई और कहा गया कि ये फिल्म क्रिसमस 2020 को आएगी. 2020 बीते एक साल पूरा होने वाला है और 2021 का क्रिसमस करीब है लेकिन 'ब्रह्मास्त्र' अभी तक रिलीज नहीं हुई है. इसकी लेटेस्ट रिलीज सितम्बर 2022 बताई जा रही है. ऐसे में सवाल ये है कि अगले साल भी इस फिल्म को रिलीज होने का मौका मिलेगा या फिर ये अटकी ही रहेगी?

  • 3/9

अक्षय कुमार साल में कई फिल्में साइन करते हैं. उनकी फिल्में लगातार रिलीज होती हैं और वह कभी भी दर्शकों की नजरों से ओझल नहीं होते. वो अक्षय कुमार ही थे जिन्होंने कोरोना काल का सामना करने के बाद अपनी फिल्म 'बेल बॉटम' को विदेश में शूट किया. अक्षय की ही फिल्म सबसे पहले सिनेमाघरों के खुलने के बाद लगी भी थी. लेकिन एक फिल्म है जिसका टलना अक्षय कुमार नहीं रोक पाए. 

अक्षय की फिल्म 'बच्चन पांडे' का इंतजार लम्बे समय से फैंस कर रहे हैं. इस फिल्म के किरदारों के बारे में खुलासे और अक्षय का लुक सामने आने के बाद फैंस का उत्साह और ज्यादा बढ़ गया था. लेकिन फिर फिल्म की रिलीज डिले हो गई. फिल्म 'बच्चन पांडे' पहले 25 दिसंबर 2020 को रिलीज होनी थी. फिर इसकी रिलीज बदलकर 21 जनवरी 2021 की गई. फिर कोरोना की वजह से इसकी शूटिंग लेट हुई और अब इसकी नई रिलीज डेट 4 मार्च 2022 रखी गई है.

Advertisement
  • 4/9

रिलीज के मामले में आलिया भट्ट की किस्मत बहुत खास नहीं चल रही है. आलिया के पास कई जबरदस्त प्रोजेक्ट्स हैं. लेकिन उनमें से एक भी रिलीज होने का नाम नहीं ले रहा है. आलिया, संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की लीडिंग लेडी हैं. इस फिल्म ने भी कई मुश्किलों का सामना किया है. 

फिल्म का ऐलान 2019 में हुआ था. 2020 में इसकी शूटिंग को कोरोना की वजह से होल्ड पर रखा गया. जब शूटिंग दोबारा शुरू हुई तो आलिया और भंसाली दोनों कोरोना वायरस की चपेट में आ गए और फिर से काम रुक गया. 26 जून 2021 को इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई थी.

इसे 30 जुलाई को रिलीज होना था, लेकिन कोरोना को देखते हुए इसकी रिलीज डेट बदलकर 6 जनवरी 2022 की गई. लेकिन बात यहां खत्म नहीं होती. एसएस राजमौली की फिल्म RRR से क्लैश बचाने के लिए भंसाली को एक बार फिर इस फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव करने पड़े. अब 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 18 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में आएगी.

  • 5/9

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी फिल्मों को बनाने में लंबा समय लेते ही हैं. लेकिन 'लाल सिंह चड्ढा' को देखने का जितना इंतजार फैंस कर चुके हैं, उतना उन्होंने शायद ही किया होगा. 'लाल सिंह चड्ढा' को बनाने का काम सालों से चल रहा है. इस फिल्म की शुरूआती रिलीज डेट 25 दिसंबर 2020 थी. कोरोना की वजह से इसे बदलकर 24 दिसंबर 2021 किया गया. और अब इसकी रिलीज डेट 14 अप्रैल 2022 रखी गई है. आमिर की इस फिल्म का क्लैश सुपरस्टार यश की KGF: Chapter 2 होगा.

  • 6/9

सुपरस्टार यश की 2018 में आई फिल्म KGF: Chapter 1 इतनी जबरदस्त थी कि इसके चर्चे आज तक हो रहे हैं. फिल्म के सीक्वल की खबर ने फैंस के दिल खुश कर दिए थे. लेकिन इसमें होने वाली देरी उत्साह को खराब करने का काम कर रहे हैं. KGF: Chapter 2 को रिलीज डेट मिलने में काफी समय लगा था. लंबे इंतजार के बाद मेकर्स ने ऐलान किया था कि इसे 23 अक्टूबर 2020 को दशहरे के मौके पर रिलीज किया जाएगा. 

फिर जनवरी 2021 में मेकर्स ने कहा कि इसे 16 जुलाई 2021 को रिलीज किया आएगा. फिर कोरोना की वजह से यह फिल्म एक बार फिर पोस्टपोन हुई. अब इसकी रिलीज डेट 14 अप्रैल 2022 रखी गई है. इसका क्लैश आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' से होना है. ऐसे में कौन सी फिल्म के मेकर्स अपनी रिलीज डेट बदलेंगे इसे देखने का इंतजार किया जा रहा है. 

Advertisement
  • 7/9

एसएस राजमौली की फिल्म RRR का इंतजार भी फैंस को लंबे समय से है. इस फिल्म में भी आलिया भट्ट काम कर रही हैं. और इस फिल्म को भी रिलीज का दिन देखने नहीं मिल रहा है. फिल्म की शुरूआती रिलीज डेट 30 जुलाई 2020 थी. इसे बदलकर 8 जनवरी 2021 कर दिया गया था. फिर इसे भी बदलकर 13 अक्टूबर 2021 किया गया. अब फिल्म की रिलीज डेट 7 जनवरी 2022 फाइनल हुई है. 

RRR के मामले में मेकर्स की दिक्कतें कम नहीं हैं. फिल्म तो फिल्म इसके ट्रेलर को भी रिलीज का सही मौका नहीं मिल पा रहा है. RRR के ट्रेलर को 3 दिसंबर को रिलीज होना था, जो दिक्कतों के चलते नहीं हो पाया.

  • 8/9

'ब्रह्मास्त्र' की तरह रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' भी रिलीज का दिन नहीं देख पा रही है. दो साल से बन रही इस फिल्म की रिलीज डेट पहले 31 जुलाई 2020 थी. फिर इसे बदलकर 17 फरवरी 2021 किया गया, क्योंकि फिल्म में VFX का काम बाकी था. फिर इसे भी बदलकर 25 जून 2021 किया गया. और अब फाइनली इसकी डेट का ऐलान दोबारा हुआ है. देखने वाली बात ये है कि क्या 'शमशेरा' 18 मार्च 2022 को रिलीज हो आएगी?

  • 9/9

डिले हुई फिल्मों की लिस्ट में रणवीर सिंह की 'जयेशभाई जोरदार' भी शामिल है. रणवीर ने पहले ही अपनी फिल्म '83' को लेकर इतना लंबा इंतजार किया है. 10 अप्रैल 2020 रिलीज होने बजाए '83' अब 24 दिसंबर 2021 को रिलीज हो रही है. दूसरी तरफ 'जयेशभाई जोरदार' की चर्चा भी इन दिनों बंद है. इस फिल्म को 2 अक्टूबर 2020 को रिलीज होना था. इसके मेकर्स इसे थिएटर में ही रिलीज करना चाहते है. इसी के चलते फिल्म को लेकर इतना लंबा इंतजार किया गया है. इसकी नई रिलीज डेट 25 फरवरी 2022 है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement