हाल ही मंदिरा बेदी अपने परिवार संग मालदीव छुट्टियां बिताने पहुंची. इस शानदार हॉलीडे ब्रेक पर निकली मंदिरा ने शानदार बिकिनी पोज देते हुए कई तस्वीरें क्लिक करवाईं. मंदिरा की ये शानदार तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
मंदिरा बेदी ने मालदीव के शानदार नजारों के बीच कई बिकिनी पोज दिए.
मंदिरा इस हॉलिडे पर पति राज कौशल और बेटे वीर संग खूब मस्ती करती नजर आईं.
एक्ट्रेस से डिजाइनर बनी मंदिरा ने हॉलीडे के लिए खासतौर पर डिजाइन की हुई कलेक्शन 'Salt by Mandira' की ड्रेसेज को इस हॉलीडे पर बखूबी शोकेस किया.
मंदिरा बेदी ने अपने इस हॉलीडे ब्रेक की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
मालदीव के एक रिजॉर्ट में परिवार संग चिल आउट करती हुईं मंदिरा बेदी.
पूल में अपने टैटू को शोकेस करती हुईं मंदिरा.
रिलैक्स मूड में मंदिरा के क्या कहने. वैसे मंदिरा का यह टैटू देखकर उनकी टैटू कॉन्ट्रोवर्सी जरूर याद आ जाती है
समंदर में जेट स्की का लुत्फ उठाती मंदिरा का दिलकश अंदाज.
मंदिरा के चेहरे की थकान से उनकी जबरदस्त मौज मस्ती का अंदाजा लगाया जा सकता है.
अपने बेटे वीर के साथ मंदिरा की मालदीव में क्लिक की गई यह शानदार तस्वीर.
इंस्टाग्राम पर तस्वीरें ये तस्वीरें शेयर करते हुए मंदिरा के फोटो कैप्शन से यह बात साफ है कि वह और उनका परिवार मालदीव की खूबसूरती का कायल हो गया.