Advertisement

मनोरंजन

सलमान ने शूट किया बिग बॉस 14 का नया प्रोमो, स्टूडियो के बाहर हुए स्पॉट

aajtak.in
  • 11 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST
  • 1/8


टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस फिर से लौटने वाला है. कोरोना काल में सलमान खान का ये सुपरहिट शो एक बार फिर से दस्तक देने वाला है. सलमान खान ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

  • 2/8

सोमवार को सलमान खान को महबूब स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया. सलमान जब गाड़ी से स्टूडियो से बाहर निकले तो पैपराजी के कैमरे में कैद हुए.


(फोटो: योगेन शाह)

  • 3/8


चर्चा है कि सलमान खान ने बिग बॉस 2020 का नया प्रोमो शूट किया है. बिग बॉस 14 का पहला प्रोमो रिलीज हो चुका है. इसे सलमान ने अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस से शूट किया था.


(फोटो: योगेन शाह)

Advertisement
  • 4/8

प्रोमो में सलमान खान फार्मिंग करते नजर आए थे. इस बार प्रोमो की सिग्नेचर लाइन है- अब सीन पलटेगा. शो का लोगो भी सामने आ चुका है. इस सीजन को बिग बॉस 2020 के नाम से टीज किया जा रहा है.


(फोटो: योगेन शाह)

  • 5/8

रिपोर्ट्स हैं कि सितंबर महीने के आखिरी हफ्ते में बिग बॉस 2020 टेलीकास्ट होगा. सलमान इस साल भी शो को होस्ट कर रहे हैं. बिग बॉस को होस्ट करते हुए ये उनका 11वां सीजन होगा.

  • 6/8


बिग बॉस सीजन 14 को लेकर कई सारे अपडेट्स सामने आ रहे हैं. कंटेस्टेंट्स के तौर पर निया शर्मा, जैस्मिन भसीन, साक्षी चोपड़ा, विवियन डिसेना के नाम सामने आ रहे हैं.

Advertisement
  • 7/8

बिग बॉस का ये सीजन सबसे हटके होगा. इस बार शो में लॉकडाउन का अहम रोल देखने को मिलेगा. शो की थीम और नियमों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.

  • 8/8

बिग बॉस का 13वां सीजन जबरदस्त हिट रहा था. सीजन 13 ने टीआरपी में भी इतिहास रचा था. देखना होगा कि सीजन 14 कितना हिट रहता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement