Advertisement

Film wrap: सलमान की इस एक्ट्रेस के पास इलाज के पैसे नहीं, रेड 2018 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर

सलमान खान की फिल्म 'वीरगति' की एक्ट्रेस पूजा डडवाल इन दिनों अपनी जिंदगी के बुरे दौर से गुजर रही हैं. सबसे दुखद बात ये है कि उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर रेड फिल्म की शानदार कमाई जारी है. अजय देवगन की ये फिलम साल की दूसरे सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर बन चुकी है. जानें बॉलीवुड में और क्या रहा खास:

Film Wrap Film Wrap
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 19 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

1995 में आई सलमान खान की फिल्म 'वीरगति' की एक्ट्रेस पूजा डडवाल इन दिनों अपनी जिंदगी के बुरे दौर से गुजर रही हैं. सबसे दुखद बात ये है कि उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर रेड फिल्म की शानदार कमाई जारी है. अजय देवगन की ये फिलम साल की दूसरे सबसे बड़ी वीकेंड ओपनर बन चुकी है. जानें बॉलीवुड में और क्या रहा खास:

Advertisement

सलमान की इस एक्ट्रेस के पास नहीं हैं इलाज के पैसे, मांगी मदद

1995 में आई सलमान खान की फिल्म 'वीरगति' की एक्ट्रेस पूजा डडवाल इन दिनों अपनी जिंदगी के बुरे दौर से गुजर रही हैं. सबसे दुखद बात ये है कि उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं हैं. टीबी की बीमारी से जूझ रहीं पूजा ने सलमान खान से आर्थिक मदद मांगी है.

बॉक्स ऑफिस पर दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी RAID, कमाई 40 करोड़ के पार

बॉक्स ऑफिस के बादशाह कौन हैं? ये अब अजय देवगन की हर फिल्म के रिलीज के साथ साबित होने लगा है. रेड फिल्म से इस साल अपनी फिल्मी पारी शुरू करने वाले अजय देवगन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती नजर आ रही है. अपने पहले ही वीकेंड में फिल्म ने 41.01 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Advertisement

श्रीदेवी को माधुरी दीक्षि‍त ने किया रिप्लेस, जाह्नवी ने कहा- शुक्रिया

श्रीदेवी के जाने की मौत के बाद कई बेहतरीन प्रोजेक्ट रुक गए हैं, जिनमें उन्हें कास्ट किया गया था. लेकिन श्रीदेवी के लिए अभिषेक वर्मन का प्रोजेक्ट सबसे खास था. अब इस फिल्म में माधुरी दीक्षित काम करेंगी.

Rising Star 2 के सेट पर बुखार में भी मोनाली ठाकुर की 'नौटंकी' जारी, VIDEO

मोह-मोह के धागे गाना गानें वाली फेम मशहूर सिंगर मोनाली ठाकुर इनदिनों टीवी रियलिटी शो राइजिंग स्टार 2 में जज की भूमिका में नजर आ रही हैं. राइजिंग स्टार के सेट पर मोनाली अपने जज के किरदार में दर्शकों का दिल जीत रही हैं. ना सिर्फ ऑन स्क्रीन बल्कि ऑ‍फ स्क्रीन भी मोनाली की इस शो के सेट पर मस्ती जारी रहती है. मोनाली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह सेट पर रोते हुए अपना वीडियो बनाती नजर आ रही हैं.

श्रीदेवी के सम्मान पर भड़के राज ठाकरे, बोले- शराब पीकर मरीं

विवादित बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने इस बार श्रीदेवी पर निशाना साधा है. राज ठाकरे ने श्रीदेवी को राजकीय सम्मान देने पर सवाल उठाते हुए कहा कि श्रीदेवी ने अपने जीवन में ऐसा क्या किया था जो उन्हें यह सम्मान दिया गया. किस आधार पर उन्हें तिरंगे में लपेटा गया. ये सरकार की सबसे बड़ी गलती थी. राज ठाकरे ने कहा कि श्रीदेवी की मौत शराब के कारण हुई थी. राज ठाकरे गुड़ी पड़वा पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की रविवार को मुंबई में आयोजित रैली के दौरान सभा को संबोधित कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement