Advertisement

माधुरी ने श्रीलंका में ली थी कुकिंग क्लास, कहा- लॉकडाउन में आ रही काम

माधुरी दीक्षित ने अपने पोस्ट में लिखा- श्रीलंका की कुकिंग क्लास जो हमने पिछले साल ली थी. ये क्लास वाकई लॉकडाउन में बेहद काम आ रही है. माधुरी ने अपने फैंस से सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर आप लोगों को कौन सी डिश सबसे ज्यादा पसंद है.

माधुरी दीक्षित अपनी फैमिली के साथ माधुरी दीक्षित अपनी फैमिली के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे अपनी फिल्मों की सालगिरह पर पोस्ट्स तो करती ही हैं साथ ही वे फैंस के साथ दिलचस्प गतिविधियों के साथ इंटरैक्ट भी करती हैं. माधुरी ने ट्विटर पर फैंस के साथ एक गेम खेला था जिसमें उन्होंने फैंस से फेवरेट माधुरी दीक्ष‍ित सॉन्ग का नाम पूछा था और फिर एक्ट्रेस ने गाने से जुड़ी यादें साझा की थी. इस गेम के दौरान माधुरी ने कई मजेदार बातों का खुलासा किया था. इसके अलावा उन्होंने ट्विटर पर #AskMD नाम के सेशन की शुरुआत करते हुए ये भी बताया था कि उन्होंने अपना लॉकडाउन कैसे बिताया है. माधुरी ने अब अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जो फैंस के बीच वायरल हो रही है.

Advertisement

माधुरी की ये तस्वीर पिछले साल की है जो उन्होंने श्रीलंका में ली थी. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि माधुरी अपने पति और श्रीलंका के कुछ शेफ के साथ खड़ी हैं. उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा- श्रीलंका की कुकिंग क्लास जो हमने पिछले साल ली थी. ये क्लास वाकई लॉकडाउन में बेहद काम आ रही है. माधुरी ने अपने फैंस से सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर आप लोगों को कौन सा डिश सबसे ज्यादा पसंद है. माधुरी के इस पोस्ट पर कई फैंस ने रिएक्ट किया है और अपनी फेवरेट डिश के बारे में बताया है.

लॉकडाउन में माधुरी ने फैंस के लिए रखी थी फ्री डांस पाठशाला

गौरतलब है कि माधुरी ने लॉकडाउन को देखते हुए ऐलान किया था कि वे डांस के पाठ अपनी वेबसाइट पर फ्री में उपलब्ध कराएंगी. माधुरी ने कहा था कि लॉकडाउन के चलते हम एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और डांस के सहारे मैं लोगों के बीच खुशियां बांटना चाहती हूं. माधुरी ने लोगों को तनावमुक्त करने के लिए ये डांस ट्रेनिंग देने का प्लान किया था. इस कैंपेन में माधुरी का बॉलीवुड के कुछ बड़े कोरियोग्राफर्स ने साथ दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement