Advertisement

'नागिन' का नहीं होगा सुखद अंत, क्या हो जाएगी शिवन्या की मौत?

भले ही शिवन्या इन दि‍नों रिति‍क के प्यार में गिरफ्त हो रही हो लेकिन कहा जा रहा है कि 'नागिन' की इस सीरीज का अंत सुखद नहीं होगा.

लगातार कई हफ्तों से टॉप पर चल रहा है 'नागिन' लगातार कई हफ्तों से टॉप पर चल रहा है 'नागिन'
मेधा चावला
  • मुंबई,
  • 22 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

पहले दिन से ही दर्शकों ने शिवन्या यानी 'नागिन' को सिर-आंखों पर बैठाया है. यह मासूम और उतनी ही खतरनाक नागिन लगातार कई हफ्तों से टीआरपी चार्ट में टॉप पर चल रही है. लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है, वह दर्शकों का दिल तोड़ने वाली हो सकती है.

कहा जा रहा है कि इस शो की पहली सीरीज का अंत शिवन्या की मौत से होगा. हालांकि इसका दूसरा सीजन लाने की तैयारी अभी से हो चुकी है. बता दें कि इस शुरुआत से ही 'नागिन' को एक सीमित अवधि का बनाने की तैयारी थी और यह प्लान भी था कि इसे सीजन्स के बेस पर पेश किया जाएगा.

Advertisement

खबर है कि 'नागिन' की इस सीरीज का अंत मई में होगा. और इसकी जगह प्रोड्यूसर एकता कपूर का ही नया शो 'मंगलसूत्र' प्रसारित होगा.

वहीं बताया जा रहा है कि तीनों मुख्य किरदारों यानी मौनी रॉय, अदा खान और अर्जुन बिजलानी, में से कोई भी नेक्स्ट सीजन में नजर नहीं आएगा. नागिन के किरदार का तो पता नहीं लेकिन इस शो की अगली कड़ी में गुरमीत चौधरी को लिए जाने की चर्चा जरूर हो रही है.

वैसे जिस तरह यह शो और इसके किरदार लोकप्र‍िय हो रहे हैं. और जैसी रेटिंग्स इसे मिल रही है, उसे देखते हुए नए सीजन में नई कास्ट लाना प्रोड्यूसर्स के लिए थोड़ा रिस्की हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement