Advertisement

CAT ने DSSSB पर MCD टीचर्स भर्ती के परीक्षा परिणाम को घोषित करने पर लगाई रोक

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने भी DSSSB को पेपर लीक मामले पर विचार करने की बात कही थी, लेकिन इतना सब होने में बाद भी इस पर DSSSB ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.

फाइल फोटो फाइल फोटो
पूनम शर्मा/रोहित
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST

29 अक्टूबर को दिल्ली में 4366 एमसीडी टीचर भर्ती के हुए एग्जाम का रिजल्ट घोषित करने पर सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेशन ट्रिब्यूनल यानी कैट ने रोक लगा दी है. मामला एमसीडी टीचर भर्ती के पेपर लीक होने से जुड़ा हुआ है. पेपर लीक होने के बाद इस मुद्दे पर काफी भी हंगामा हुआ था और बात सिर्फ हंगामे तक ही नहीं रुकी, करीब 100 उम्मीदवारों ने कैट कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने भी DSSSB को पेपर लीक मामले पर विचार करने की बात कही थी, लेकिन इतना सब होने में बाद भी इस पर DSSSB ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.

सुनवाई के दौरान कैट ने उपराज्यपाल, दिल्ली सरकार, दिल्ली सब-ऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (डीएसएसएसबी), दिल्ली पुलिस और तीनों एमसीडी को साफ कहा है कि उनके अगले आदेश तक DSSSB इस एग्जाम के रिजल्ट डिक्लेयर नही कर सकता, कैट ने DSSSB को मामले में एक डिटेल रिपोर्ट भी कोर्ट को देने का निर्देश दिया है.

कैट इस मामले की अगली सुनवाई 16 जनवरी 2018 को करेगा. इस भर्ती के लिए परीक्षा देने वाले कुछ लोगों ने ही ये याचिका दायर की थी, याचिका में बताया गया था कि दिल्ली के 233 सेंटर में एग्जाम हुआ था. पेपर लीक होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने कई आरोपियों को पकड़ा भी था और उनके पास से मोबाइल फोन, पेन ड्राइव जैसी चीजें भी जब्त की थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement