Advertisement

केजरीवाल को 'स्पेशल 21' पर लॉ सेक्रेटरी ने किया था अागाह, LG और केंद्र से सहमति की बताई थी जरूरत

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को 21 विधायकों को संसदीय सचिव बनाने के लिए बिल पास करने के मामले में प्रमुख सचिव (कानून) ने पहले ही आगाह किया था. बिल के बारे में अपनी राय देते हुए उन्होंने सरकार को तय प्रक्रिया अपनाने की सलाह दी थी.

केजरीवाल और उनकी सरकार की लगातार किरकिरी हो रही है केजरीवाल और उनकी सरकार की लगातार किरकिरी हो रही है
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2016,
  • अपडेटेड 9:47 PM IST

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को 21 विधायकों को संसदीय सचिव बनाने के लिए बिल पास करने के मामले में प्रमुख सचिव (कानून) ने पहले ही आगाह किया था. बिल के बारे में अपनी राय देते हुए उन्होंने सरकार को तय प्रक्रिया अपनाने की सलाह दी थी. जिसे नजरअंदाज करने के बाद केजरीवाल और उनकी सरकार की लगातार किरकिरी हो रही है.

Advertisement

तय प्रक्रिया अपनाने की दी थी सलाह
दिल्ली सरकार की प्रमुख सचिव (कानून) आर किरण नाथ ने सरकार की ओर से भेजे गए बिल के बारे में कहा था कि पहले केंद्र से सहमति लेकर फिर इसे उपराज्यपाल के पास भेजा जाए. इसके बाद ही बिल को सदन में लाया जाए. बिल को लेकर कानूनी सचिव की राय सबसे अहम मानी जाती है.

बिल पास करने के लिए हड़बड़ी में थी सरकार
केजरीवाल सरकार के कैबिनेट में बिल पर पहली बार 11 जून 2015 को विचार किया गया था. वहीं 19 जून को ही कैबिनेट ने इसके लिए सरकार बनने की तारीख यानी 14 फरवरी 2015 से प्रभावी बनाने का प्रस्ताव पेश कर दिया. दिल्ली कैबिनेट ने 23 जून को प्रमुख सचिव (कानून) आर किरण नाथ के ऐतराज के बाद भी पास कर दिया.

Advertisement

मूल कैडर में लौटना चाहती थीं कानूनी सचिव
जानकारी के मुताबिक केजरीवाल सरकार के इस कदम और विवादों से नाराज होकर आर किरण नाथ ने अपने मूल कैडर में वापस जाने की पेशकश की थी. बाद में उनकी जगह बृजेश सेठी को मिल गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement