Advertisement

पूरी 'फिल्मी' है अरविंद केजरीवाल की कहानी

दिल्‍ली के रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली तो वहां जुटे लोगों के हाथों में 'नायक' फिल्‍म के पोस्‍टर थे.

पूरी फिल्मी है केजरीवाल की कहानी पूरी फिल्मी है केजरीवाल की कहानी
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:19 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का 'सिनेमा प्रेम' किसी से छुपा नहीं है. केजरीवाल अपने मंत्रियों के साथ अक्सर फिल्म देखते थिएटर में कई बार देखे जा चुके हैं. लेकिन केजरीवाल का ये शौक सिर्फ शौक नहीं है वो फिल्म को मनोरंजन के लिए ही नहीं बल्कि सीख के तौर पर भी देखते हैं. शायद इसलिए केजरीवाल का किरदार रुपहले पर्दे के 'नायक' से मिलता जुलता दिखता है.

Advertisement

जनता के 'नायक' रहे हैं केजरीवाल
दिल्‍ली के रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली, तो वहां जुटे लोगों के हाथों में 'नायक' फिल्‍म के पोस्‍टर थे. इन पोस्‍टरों में अनिल कपूर की जगह अरविंद केजरीवाल की तस्‍वीर चस्पा थी. नेता के रोल को नया लुक देने वाले केजरीवाल कभी मफलर तो काफी सादा लिबास और कभी अपनी बोली की वजह से लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे. गौर करने वाली बात तो ये है कि 'नायक' जहां रील लाइफ में कमाल करता नजर आया, वहीं केजरीवाल ने असल जिंदगी में 'नायक' जैसे कारनामे करके फिल्मी 'नायक' को पछाड़ रखा है.

 

केजरीवाल का फोन पर राय मांगना
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार का एक साल पूरा होने के मौके पर केजरीवाल और उनके मंत्री फोन के जरिए राय शुमारी करेंगे. 14 फरवरी को 'आप' के मंत्री और खुद केजरीवाल दिल्ली की जनता से फोन पर बात करेंगे और उनसे फीडबैक लेंगे. पार्टी के सूत्रों की माने तो इस तरह से अपनी सरकार की सालगिरह मनाने का आइडिया उन्हें 'नायक' फिल्म से आया है. जिसमें जर्नलिस्ट से मुख्यमंत्री बना एक शख्स फोन पर जनता की शिकायतें सुनता है और उसका सेक्रेटरी उन्हें तुरंत सुलझाने की कोशिश करता है.

Advertisement

शिवाजी राव बोले तो केजरीवाल
दिल्‍ली में अरविंद केजरीवाल ने चुनाव जीतने के बाद जिस तरह के ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं, उसके बाद तमाम नेताओं की बोलती बंद है. अरविंद केजरीवाल आम आदमी के बीच से उठकर मुख्‍यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे. उन्‍होंने अपनी राजनीतिक पार्टी बनाई, लेकिन इससे पहले वे इनकम टैक्‍स अफसर और एक समाजिक कार्यकर्ता थे. 'नायक' का हीरो शिवाजी राव गायकवाड़ भी एक आम आदमी था जो एक टीवी चैनल में मामूली रिपोर्टर था. फिल्‍म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

सोशल साइट पर भी धमाल मचा चुका है मूवी लव
मुख्यमंत्री केजरीवाल को पीके, मसान, दृष्यम, एयरलिफ्ट और वजीर जैसी फिल्में न सिर्फ देखते हुए पाया गया, बल्कि इन फिल्मों की चर्चा भी उन्होंने सोशल मीडिया पर खूब की. उनका फिल्म की तरफ झुकाव सोशल मीडिया पर भी सुर्खियां बटोर चुका है.

केजरीवाल और वैशाली में थिएटर हंगामा
हाल ही में केजरीवाल जब अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' देखने के लिए सिनेमा हॉल पहुंचे, वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनका स्वागत 'मोदी-मोदी' के नारे लगाकर किए. दरअसल केजरीवाल दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ गाजियाबाद के वैशाली में स्थित असंल प्लाजा में फिल्म देखने पहुंचे थे. वे अक्सर फिल्म देखने जाते रहते हैं. लोगों की तरफ से ऐसे नारे सुनने के बाद दोनों ने इस पर बिना कोई प्रतिक्रिया दिए सेल्फी भी ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement