Advertisement

राम रहीम ने बना रखी थी पॉलिटिकल विंग, चुनाव लड़ने का था प्लान!

राम रहीम जब यह देखता था कि हर पार्टी चुनाव में जीत के लिए उसके पास ही आती है. यह देखकर वह भी अपने राजनीतिक पार्टी शुरू करने की सोच रहा था. राम रहीम ने अपने डेरे में एक राजनीतिक विंग भी बना रखी थी, जो कि सभी राजनीतिक गतिविधियों पर खबर रखती थी.

अपनी पार्टी बनाने की तैयारी में था राम रहीम! अपनी पार्टी बनाने की तैयारी में था राम रहीम!
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली/सिरसा,
  • 29 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

रेप का आरोपी गुरमीत राम रहीम सिंह अब 20 साल तक जेल में ही रहेगा. डेरा प्रमुख के तौर पर पिछले कई सालों में राम रहीम ने अपना रसूख इतना बड़ा कर लिया था कि हर राजनीतिक दल उसके आगे अपना सिर झुकाता था. लेकिन फिर भी राम रहीम का इतना बड़ा कद उसे सज़ा दिलवाने से नहीं रोक पाया.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो राम रहीम जब यह देखता था कि हर पार्टी चुनाव में जीत के लिए उसके पास ही आती है. यह देखकर वह भी अपने राजनीतिक पार्टी शुरू करने की सोच रहा था. राम रहीम ने अपने डेरे में एक राजनीतिक विंग भी बना रखी थी, जो कि सभी राजनीतिक गतिविधियों पर खबर रखती थी.

Advertisement

राम रहीम हर चुनाव में किसी ना किसी पार्टी को समर्थन का ऐलान करता था, जिसके बाद उसके सभी अनुयायी उस पार्टी को वोट देते थे. जिसका फर्क सीधे तौर पर चुनावी नतीजों पर पड़ता था. राम रहीम को यह उम्मीद रहती थी कि अगर सरकार में उसका समर्थन रहेगा, तो उसपर चल रहे सभी केसों में थोड़ी ढील बरती जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा था, शायद यही सोचकर वह अब खुद की पार्टी उतारने की तैयारी में था.

हरियाणा की इन सीटों पर असर

बता दें कि बाबा राम रहीम का हरियाणा के नौ जिलों की करीब तीन दर्जन विधानसभा सीटों पर अच्छा खासा दखल है. सूबे में 20 लाख से 25 लाख उनके अनुयायी हैं. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने डेरा का समर्थन होने से उचाना कलां, टोहाना, अंबाला सिटी, हिसार, नारनौंद, बवानी खेड़ा, भिवानी, शाहबाद, थानेसर, लाडवा, मौलाना और पेहवा सीटों पर जीत दर्ज की थी.

Advertisement

ये पढ़ें - राम रहीम का सियासी रसूख- चुनाव से पहले मिले थे शाह, मोदी ने की थी तारीफ

 

ये भी पढ़िए...

उस अबला की अनसुनी दास्तान, जिसका राम रहीम ने किया था रेप

इन 5 वजहों से राम रहीम और रामपाल जैसे लोग बन गए 'भगवान'

बलात्कारी बाबा...राम रहीम ही नहीं इन पर भी लगा यौन शोषण का आरोप

खौफ के वो 3 घंटे..ताबड़तोड़ चलीं गोलियां और गिरते रहे डेरा समर्थक!

राम रहीम: रेप और मर्डर ही नहीं नपुंसक बनाने का भी लगा आरोप

जेल में राम रहीम का डेरा...जानिए, कैसा है कैदी नंबर 1997 का हाल

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement