Advertisement

खौफ के वो 3 घंटे..ताबड़तोड़ चलीं गोलियां और गिरते रहे डेरा समर्थक!

मैं घर में होते हुए काफी डरा हुआ था. खिड़की से मैंने देखा कि घर के बाहर पत्थरबाजी कर रहीं दो महिलाएं अचानक जमीन पर गिर पड़ी. शायद उनको गोली लगी थी.

दहशत के वो 3 घंटे दहशत के वो 3 घंटे
राहुल सिंह
  • पंचकूला,
  • 27 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

बीते शुक्रवार डेरा प्रमुख राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकूला ने 3 घंटे तक चले मौत के तांडव के वो पल देखें, जिनके बारे में शायद कोई सपने में भी कल्पना नहीं कर सकता. भारत जैसे देश में तो हरगिज नहीं. हर ओर चीख-पुकार, आग से उठते धुएं का गुबार. पुलिस और सेना जब एक्शन मोड में आई तो क्या पुरूष और क्या महिलाएं..हर कोई घरों की दीवारों से चिपककर गोलियों के नाम पर बरस रही मौत से बचता नजर आया. घरों में कैद रहकर स्थानीय लोगों ने उन 3 घंटों तक चले मौत के मंजर को अपनी आंखों से देखा है. उनको याद कर वो आज भी सिहर उठते हैं.

Advertisement

आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेक्टर-2 में रहने वाले मोहित ने बताया, 'उस दिन राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद उनके समर्थक हिंसक हो गए थे. हाथों में हथियार, लाठी-डंडे लेकर डेरा समर्थक पुलिस पर पत्थरबाजी कर रहे थे. मैं घर में होते हुए काफी डरा हुआ था. खिड़की से मैंने देखा कि घर के बाहर पत्थरबाजी कर रहीं दो महिलाएं अचानक जमीन पर गिर पड़ी. शायद उनको गोली लगी थी. यह सब देख मुझे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था.'

दीवार फांदकर घर के अंदर घुसने वाले थे

सेक्टर- 4 में रहने वाली नीलम बताती हैं कि 'मैं अपने घर पर थी. समर्थकों की भीड़ मेरे घर की ओर आगे बढ़ रही थी. एक बार के लिए मुझे लगा कि ये लोग मेरे घर में घुस आएंगे और हुआ भी ऐसा ही. वह लोग अचानक मेरे घर की दीवार फांदकर अंदर घुसने की कोशिश करने लगे. मैं चिल्लाने लगी. अचानक गोली चलने की आवाज आई और उनमें से एक आदमी नीचे गिर गया. मेरी आंखों के सामने उसकी मौत हो गई. यह सब देख मैं बेहोश होने वाली थी.'

Advertisement

जिंदगी के सबसे खौफनाक पल

सेक्टर-4 में रहने वाले एक अन्य स्थानीय नागरिक रूपेश (47) ने बताया कि 'मैंने दर्जनों लोगों को लाठी-डंडों के साथ मेरे घर की ओर आते देखा. मैंने फौरन अपने घरवालों से सभी दरवाजे बंद करने को कहा. इस दौरान कई डेरा समर्थकों ने मेरे घर में घुसने की कोशिश की. उन लोगों ने कई घरों में पत्थरबाजी भी की. वो 15-20 मिनट मेरी जिंदगी के सबसे खौफनाक पल थे.'

सहकारिता राज्यमंत्री ने दिया विवादित बयान

वहीं हरियाणा के सहकारिता राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर ने शुक्रवार को भड़की हिंसा को लेकर एक विवादित बयान दे डाला. एक अखबार को दिए इंटरव्यू में मनीष ग्रोवर ने कहा, 'जब यहां 50 हजार से एक लाख लोग जुटे हों और वो बाबाजी के श्रद्धालु हों, तब उनमें एक 'नैचुरल' गुस्सा आता है. वो गुस्सा आया. यह एक से दो घंटे रहा. हालांकि (बाद में) सरकार ने इसे नियंत्रित कर लिया.' ग्रोवर ने कहा, 'यह गुस्सा स्वाभाविक था.'

ये भी पढ़िए...

उस अबला की अनसुनी दास्तान, जिसका राम रहीम ने किया था रेप

इन 5 वजहों से राम रहीम और रामपाल जैसे लोग बन गए 'भगवान'

बलात्कारी बाबा...राम रहीम ही नहीं इन पर भी लगा यौन शोषण का आरोप

खौफ के वो 3 घंटे..ताबड़तोड़ चलीं गोलियां और गिरते रहे डेरा समर्थक!

Advertisement

राम रहीम: रेप और मर्डर ही नहीं नपुंसक बनाने का भी लगा आरोप

जेल में राम रहीम का डेरा...जानिए, कैसा है कैदी नंबर 1997 का हाल

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement