Advertisement

राम रहीम के डेरे में चलती है अलग करेंसी, ऐसे होता है उपयोग

डेरा परिसर करीब एक हजार एकड़ इलाके में फैला है, इसकी अपनी टाउनशिप है, अपने स्कूल हैं, खेल गांव, अस्पताल और सिनेमा हॉल भी है. डेरा मुख्यालय के ईदगिर्द के दुकानदार सच दुकानें चलाते थे. उनके पास अलग-अलग कलर कोड के प्लास्टिक के सिक्के होते थे.

डेरा सच्चा सौदा, सिरसा डेरा सच्चा सौदा, सिरसा
लव रघुवंशी/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

बाबा गुरमीत राम रहीम को 15 साल पूरे रेप केस में दोषी ठहराए जाने के बाद डेरा सच्चा सौदा विवादों से घिर गया है. सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय राम रहीम के अनुयायी, जो वहां दुकानों का संचालन करते थे वे ग्राहकों को छुट्टे देने के लिए अलग मुद्रा प्रणाली चलाते थे. डेरा परिसर के भीतर और ईदगिर्द स्थित इन दुकानों पर नाम के प्रारंभ में सच लिखा होता था.

Advertisement

ग्राहक यदि भारतीय करेंसी में खुल्ले नहीं दे पाते तो दुकानदार इनके बदले पांच और दस रुपये के प्लास्टिक के सिक्के या टोकन उन्हें दिया करते थे. इन सिक्कों पर लिखा होता था धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा, डेरा सच्चा सौदा सिरसा. इनका इस्तेमाल ग्राहक बाद में सच दुकानों से सामान खरीदने में कर सकते थे.

डेरा परिसर करीब एक हजार एकड़ इलाके में फैला है, इसकी अपनी टाउनशिप है, अपने स्कूल हैं, खेल गांव, अस्पताल और सिनेमा हॉल भी है. डेरा मुख्यालय के ईदगिर्द के दुकानदार सच दुकानें चलाते थे. उनके पास अलग-अलग कलर कोड के प्लास्टिक के सिक्के होते थे.

डेरा प्रमुख को सीबीआई अदालत द्वारा बलात्कार मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा मुख्यालय के ईदगिर्द हालात का जायजा लेने सिरसा पहुंचे कुछ संवाददाताओं को भी भारतीय करेंसी के स्थान पर ऐसे प्लास्टिक के सिक्के दिए गए.

Advertisement

ये भी पढ़िए...

उस अबला की अनसुनी दास्तान, जिसका राम रहीम ने किया था रेप

इन 5 वजहों से राम रहीम और रामपाल जैसे लोग बन गए 'भगवान'

बलात्कारी बाबा...राम रहीम ही नहीं इन पर भी लगा यौन शोषण का आरोप

खौफ के वो 3 घंटे..ताबड़तोड़ चलीं गोलियां और गिरते रहे डेरा समर्थक!

राम रहीम: रेप और मर्डर ही नहीं नपुंसक बनाने का भी लगा आरोप

जेल में राम रहीम का डेरा...जानिए, कैसा है कैदी नंबर 1997 का हाल

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement