Advertisement

अब हाजी अली की दरगाह में प्रवेश के लिए मुस्लिम महिलाओं का आंदोलन

विरोध प्रदर्शन में हिस्सा ले रहीं इस्लामिक स्टडीज की प्रोफेसर जीनत शौकत अली ने कहा कि महिलाओं पर बंधन कोई धर्म नहीं बल्कि पितृसत्ता लगाती है.

हाजी अली की दरगाह हाजी अली की दरगाह
लव रघुवंशी
  • मुंबई,
  • 29 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

एक ओर जहां महिलाएं महाराष्ट्र के शनि मंदिर में अनुमति पाने के लिए आंदोलन कर रही हैं वहीं अब मुस्लिम महिलाओं ने भी हाजी अली की दरगाह में अनुमति के लिए प्रदर्शन शुरू कर दिया है. गुरुवार को महिलाओं के कई समूहों ने इस बाबत विरोध प्रदर्शन किया.

इस्लाम में महिलाओं को बराबर अधिकार
विरोध प्रदर्शन में हिस्सा ले रहीं इस्लामिक स्टडीज की प्रोफेसर जीनत शौकत अली ने कहा कि महिलाओं पर बंधन कोई धर्म नहीं बल्कि पितृसत्ता लगाती है. उन्होंने कहा, 'मैं इस्लाम की जानकारी रखती हूं और इस्लाम में कहीं यह नहीं लिखा है कि महिलाएं मजारों पर नहीं जा सकतीं. जब इस्लाम ने हमें हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर नहीं रखा तो पुरुष हम पर अपनी क्यों चलाएंगे? हिंदुओं और मुस्लिमों दोनों समुदायों में पितृसत्ता कायम है. महिलाओं के साथ भेदभाव इस्लाम के नियमों के खिलाफ है. यह इस्लाम की सीख के खिलाफ है. संविधान ने हमें बराबर अधिकार दिए हैं और इस्लाम संविधान का पालन करता है.'

Advertisement

दरगाह में महिलाओं का प्रवेश गंभीर पाप
मुस्लिम महिलाओं के हक के लिए लड़ने वाला एक संगठन हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी के साथ कानूनी लड़ाई भी लड़ रहा है. दरगाह के ट्रस्टीज ने ही यहां औरतों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी. वहीं हाजी अली दरगाह ट्रस्ट ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा है कि चूंकि यह एक सूफी संत की कब्र है इसलिए यहां महिलाओं को एंट्री देना एक गंभीर पाप होगा. ट्रस्ट का कहना है कि इस्लाम के नियमों के मुताबिक महिलाओं को पुरुष संतों के करीब नहीं जाना चाहिए.

भारतीय मुस्लिम महिला ओन्दोलन (बीएमएमए) ने दरगाह में महिलाओं के प्रवेश के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की है. संगठन का कहना है कि महिलाओं को दरगाह में जाने से रोकना असंवैधानिक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement