Advertisement

15 सीटों के नतीजों का स्कोरबोर्ड: जानें कहां पर कौन जीता

इन उपचुनावों को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़े संदेश के तौर पर देखा जा रहा है. क्योंकि काफी सीटों पर बीजेपी के खिलाफ विपक्ष एकजुट है. 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर कौन आगे चल रहा है और कौनसी पार्टी पिछड़ रही है. यहां पढ़ें...

उपचुनाव के नतीजों पर सभी की नज़रें.. उपचुनाव के नतीजों पर सभी की नज़रें..
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

देश के दस राज्यों की 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव पर आज नतीजे घोषित हुए. इन सभी सीटों में से उत्तर प्रदेश की कैराना और महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीटों पर सभी की नज़रें टिकी हुई थीं. इसमें से कैराना में बीजेपी को बड़ी हार मिली है तो वहीं पालघर सीट पर उसने अपनी ही साथी शिवसेना को हराया है.

Advertisement

इन उपचुनावों को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़े संदेश के तौर पर देखा जा रहा था. क्योंकि काफी सीटों पर बीजेपी के खिलाफ विपक्ष एकजुट था. 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर किस पार्टी को जीत हासिल हुई है. महाराष्ट्र की एक विधानसभा सीट पर निर्विरोध नतीजा तय हुए है.

लोकसभा सीटें...

1. उत्तर प्रदेश : कैराना लोकसभा सीट पर रालोद प्रत्याशी तबुस्सम हसन को करीब 43 हज़ार वोटों की बढ़त. बीजेपी की मृगांका सिंह की जीत यहां पर मुश्किल लग रही है.

2. महाराष्ट्र: गोंदिया-भंडारा लोकसभा सीट पर एनसीपी के मधुकरराव कुकड़े को 3000 वोटों की बढ़त

3. महाराष्ट्र: पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी के राजेंद्र गावित करीब 29 हज़ार वोटों से जीत दर्ज की.

4. नगालैंड: नगालैंड की एक मात्र लोकसभा सीट पर बीजेपी की सहयोगी एनडीपीपी-पीडीए के उम्मीदवार तोखेहो आगे चल रहे हैं. वह करीब 34,669 वोट से आगे चल रहे हैं. 

Advertisement

विधानसभा सीटें...

1. उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के नूरपुर विधानसभा सीट पर सपा उम्मीदवार ने नईम-उल-हसन 6211 वोटों से जीत दर्ज की.

2. बिहार: यहां की जोकीहाट विधानसभा सीट पर लालू यादव की आरजेडी ने 41224 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. यहां राजद के उम्मीदवार शाहनवाज आलम 81240 वोट मिले, जबकि जदयू 40016 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रही.

3. उत्तराखंड: थराली विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मुन्नी देवी ने 1872 वोटों से जीत दर्ज की.

4. केरल के चेंगन्नुर सीट पर CPM उम्मीदवार एस चेरियां ने 20956 वोटों से जीत दर्ज की.

5. झारखंड के सिल्ली में जेएमएम प्रत्याशी सीमा महतो ने जीत दर्ज की.

6. पंजाब की शाहकोट सीट पर कांग्रेस के हरदेव सिंह लाडी 38802  वोटों से जीते.

7. पश्चिम बंगाल की महेश्तला सीट पर टीएमसी के दुलाल दास करीब 62896 वोटों से जीत दर्ज की.

8. मेघालय की अंपाती सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मियानी डी शिरा ने 3191 वोटों से जीत दर्ज की.

9. झारखंड की गोमिया सीट पर जेएमएम उम्मीदवार बबीता देवी ने आजसू के उम्मीदवार को करीब 2000 मतों से हराया.

10. कर्नाटक की राजराजेश्वरी नगर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मुनिरत्ना ने 25,492 वोटों से जीत दर्ज की.

11. महाराष्ट्र की इस सीट पर निर्विरोध जीती कांग्रेस

Advertisement

महाराष्ट्र की पलूस-कडेगाव विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के विश्‍वजीत कदम ने निर्विरोध जीत हासिल कर ली है. यह सीट विश्‍वजीत के पिता और वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता पतंगराव कदम के निधन से खाली हुई थी. यहां पर पहले बीजेपी ने कांग्रेस प्रत्याशी विश्वजीत कदम के खिलाफ संग्राम सिंह देशमुख को उतारा था, लेकिन आखिरी वक्त उन्होंने नामांकन वापस ले लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement