Advertisement

NewsWrap: राहुल गांधी की मानसरोवर यात्रा पर सस्पेंस, पढ़ें बड़ी खबरें

कांग्रेस का दावा है कि विदेश मंत्रालय से इस संबंध में राहुल को अनुमति नहीं मिल पाई है, जबकि मंत्रालय से खबर मिली है कि राहुल गांधी की तरफ से यात्रा के लिए अब तक आधिकारिक तौर पर आवेदन ही नहीं किया गया है. दक्षिण दिल्ली में करीब 17 हज़ार पेड़ काटने के मामले ने अब राजनीतिक तूल ले लिया है. इस मुद्दे को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में PIL दाखिल की गई है, जिसपर आज सुनवाई होगी. एक साथ पढ़िए सोमवार सुबह की बड़ी खबरें.

राहुल गांधी (फाइल फोटो) राहुल गांधी (फाइल फोटो)
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

कांग्रेस का दावा है कि विदेश मंत्रालय से इस संबंध में राहुल को अनुमति नहीं मिल पाई है, जबकि मंत्रालय से खबर मिली है कि राहुल गांधी की तरफ से यात्रा के लिए अब तक आधिकारिक तौर पर आवेदन ही नहीं किया गया है. दक्षिण दिल्ली में करीब 17 हज़ार पेड़ काटने के मामले ने अब राजनीतिक तूल ले लिया है. इस मुद्दे को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में PIL दाखिल की गई है, जिसपर आज सुनवाई होगी. एक साथ पढ़िए सोमवार सुबह की बड़ी खबरें.

Advertisement

1- राहुल की मानसरोवर यात्रा पर पेच, विदेश मंत्रालय ने कहा- अब तक नहीं मिला आवेदन

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा पर अब तक सस्पेंस बना हुआ है. सार्वजनिक तौर पर ऐलान करने के बावजूद राहुल गांधी इस धार्मिक यात्रा पर नहीं जा पाए हैं. कांग्रेस का दावा है कि विदेश मंत्रालय से इस संबंध में अनुमति नहीं मिल पाई है, जबकि मंत्रालय से खबर मिली है कि राहुल गांधी की तरफ से यात्रा के लिए अब तक आधिकारिक तौर पर आवेदन ही नहीं किया गया है.

2- IIFA अवॉर्ड 2018: श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस, इरफान को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

रविवार को IIFA अवॉर्ड्स 2018 के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गिया. सितारों से सजा ये कार्यक्रम बैंकॉक के सियाम निरामित थिएटर में हुआ. 10 साल बाद बैंकॉक में IIFA अवॉर्ड्स आयोजित किया गया. इस बार का आईफा अवॉर्ड्स कई मायनों में खास रहा. जैसे 20 साल बाद आईफा के मंच पर एक्ट्रेस रेखा का परफॉर्म करना और बॉबी देओल का IIFA के मंच पर अपनी फिल्म 'बरसात' के गाने पर डांस करना.

Advertisement

3- पासपोर्ट प्रकरण में सुषमा को 'पसंद आए' अपने खिलाफ किए गए ये ट्वीट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदू-मुस्लिम दंपति के पासपोर्ट को लेकर हुआ विवाद भले ही थम गया हो, लेकिन इसकी आंच अभी तक है. सोशल मीडिया में हंगामे के बाद दंपति को तुरंत पासपोर्ट तो मिल गया, लेकिन उसके बाद किए गए अधिकारी के तबादले से माहौल बिगड़ता गया. मामले के बाद से ही ट्विटर पर एक धड़ा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को निशाना बनाने में लगे हुए हैं.

4-  राजधानी में 17 हजार पेड़ काटने पर आर-पार, आज दिल्ली HC में सुनवाई

दक्षिण दिल्ली में करीब 17 हज़ार पेड़ काटने के मामले ने अब राजनीतिक तूल ले लिया है. इस मुद्दे को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में PIL दाखिल की गई है, जिसपर आज सुनवाई होगी. इस मामले में कोर्ट सरकार और अथॉरिटी से जवाब तलब कर सकता है. याचिकाकर्ता का कहना है कि अगर राजधानी में इस प्रकार इतनी बड़ी मात्रा में पेड़ काट दिए जाएंगे, तो प्रदूषण पर काफी असर पड़ेगा. वहीं दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने भी इस मामले में फॉरेस्ट ऑफिशयल से रिपोर्ट तलब की है.

5- आजाद भारत का सबसे दमनकारी कदम साबित हुआ संजय गांधी का नसबंदी अभियान

Advertisement

25 जून 1975, इस तारीख को भारतीय लोकतंत्र का काला दिन कहा जाता है. इसी तारीख को देश में आपातकाल लागू किया गया और जनता के सभी नागरिक अधिकार छीन लिए गए थे. इस फैसले के बाद तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार के लिए सब कुछ पहले जैसा नहीं रहा और पहली बार उनके खिलाफ एक देशव्यापी विरोध पनपने की शुरुआत हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement