Advertisement

सात राजधानी ट्रेनों से हटेगा एक पैंट्री कार, बढ़ेगा थर्ड एसी कोच

रेलवे सात राजधानी ट्रेनों में से एक-एक पैंट्री कार हटाएगी, इसके स्थान पर एक थर्ड एसी कोच लगाया जाएगा. 1 अप्रैल से ये व्यवस्था लागू की जाएगी.

राजधानी एक्सप्रेस राजधानी एक्सप्रेस
लव रघुवंशी/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

रेलवे सात राजधानी ट्रेनों में से एक-एक पैंट्री कार हटाएगी, इसके स्थान पर एक थर्ड एसी कोच लगाया जाएगा. 1 अप्रैल से ये व्यवस्था लागू की जाएगी.

सात राजधानी ट्रेनों में मुंबई राजधानी, अगस्‍त क्रांति, अहमदाबाद राजधानी, गुवाहाटी राजधानी, पटना राजधानी, हावड़ा और सियालदाह राजधानी हैं.

पहले 25 मार्च से लागू होना था आदेश
पहले ये व्यवस्था 25 मार्च से लागू की जानी थी. एक तरफ जहां रेलवे बोर्ड का दावा है कि यह कदम राजधानी एक्‍सप्रेस में सफर करने वाले पैसेंजर्स को अपनी पसंद का खाना चुनने में आजादी देने की दिशा में पहला कदम है वहीं कैटरिंग अधिकारियों को डर है कि इससे सर्विसेज पर असर पड़ेगा.

Advertisement

राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेनों में सामान्‍यत: दो पैंट्री कार होती हैं. 18 मार्च को रेलवे बोर्ड ने हर राजधानी ट्रेन से एक पैंट्री कार हटाने का निर्देश दिया.

नहीं बनेगा ट्रेनों में नाश्ता
अब नाश्‍ता ट्रेनों में नहीं बनाया जाएगा. देर रात इसे किसी स्‍टेशन से लिया जाएगा और दिन में परोसा जाएगा.

सिर्फ फर्स्‍ट एसी क्‍लास के पैसेंजर्स के लिए पैंट्री कार में खाना तैयार किया जाता है. दूसरी पैंट्री कार में जो अतिरिक्‍त जगह होती है उसका इस्‍तेमाल कैटरिंग स्‍टाफ द्वारा पैसेंजर्स के लिए नाश्ता, चाय-कॉफी आदि तैयार करने के लिए किया जाता है. भारतीय रेलवे कुछ 21 जोड़ी राजधानी ट्रेनें ऑपरेट करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement