Advertisement

यूपी में बड़ी जीत के बाद अब अमित शाह का होगा बड़ा सम्मान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति का डंका एक बार फिर बजा. पार्टी को बंपर जीत हासिल हुई. इसके बाद अब लखनऊ में उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन की तैयारी है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 30 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रणनीति का डंका एक बार फिर बजा. पार्टी को बंपर जीत हासिल हुई. इसके बाद अब लखनऊ में उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन की तैयारी है. दो मई को कार्यसमिति की बैठक के बाद लखनऊ में अमित शाह का भव्य स्वागत किया जाएगा.

सीएम योगी और अमित शाह की अगुवाई में लखनऊ में 1 और 2 मई को पार्टी महामंथन के लिए बैठक करेगी. इसमें अमित शाह कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देंगे और 2019 की तैयारी का मंत्र भी देंगे.

Advertisement

माना जा रहा है प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अगुवाई में यह आखरी कार्यसमिति की बैठक होगी. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही नया प्रदेश अध्यक्ष भी पार्टी को मिल जाएगा.

यूपी में पंद्रह साल बाद बीजेपी सत्ता में लौटी है. इसलिए जीत के बाद की इस कार्यसमिति में कार्यकर्ताओं का जश्न देखने को मिल सकता है. पहले दिन सीएम योगी कार्यासमिति के उद्घाटन भाषण के बाद दर्शक दीर्घा में बैठेंगे.

ये रहेगा कार्यक्रम
1 मई की शाम 4:00 बजे सीएम योगी कार्य समिति का उद्घाटन करेंगे. 2 मई को अमित शाह समापन भाषण देंगे, जिसमें पार्टी के लिए 2019 का रोड मैप होगा. प्रदेशभर से 450 कार्यसमिति सदस्य इस बैठक का हिस्सा होंगे और इस कार्यसमिति में जनता और कार्यकर्ता दोनों का धन्यवाद किया जाएगा. अमित शाह के अलावा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर सुनील बंसल शिव प्रकाश सहित संगठन के तमाम लोग मौजूद रहेंगे.

Advertisement

यूपी की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सुनील बंसल के मुताबिक, "इस कार्यसमिति की बैठक में घोषणा पत्र के कार्यों को जनता तक ले जाने की रणनीति तय होगी. साथ ही कार्यकर्ता सरकार के कामों को जनता के बीच भी लेकर जाएंगे.''

पार्टी प्रवक्ता चंद्रमोहन कहते हैं कि "ऐतिहासिक जीत के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का बड़ा और खास अभिनंदन होगा और यह अभिनंदन उत्तर प्रदेश के लिहाज से ऐतिहासिक भी होगा".

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement