क्रिसमस पार्टी के लिए आप कुछ बढ़िया तैयार करना चाहते हैं तो ये रेसिपी नोट कर सकते हैं. अगर आप इस चीज में कन्फ्यूज हो रहे हैं कि क्रिसमस के लिए कौन-सा केक बनाया जाए को आप यकीनन ये आइडिया और उनकी परफेक्ट रेसिपी आपके काम आएंगी.
क्रिसमस पर तरह-तरह के केक और चॉकलेट बनाई जाती हैं, जिसमें से सबसे खास है प्लम केक. इसके बिना त्योहार अधूरा है. इस केक को ड्राई फ्रूट्स और रम के साथ बनाया जाता है. आइए जानते हैं इसे बनाने की परफेक्ट विधि.
क्रिसमस की शाम को खास बनाने के लिए आप तरह-तरग के मॉकटेल बना सकते हैं. हम आज आपके लिए कुछ स्वादिष्ट कॉकटेल की रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे आप आसानी से कम सामग्री में झटपट तैयार कर सकते हैं. यकीनन इनका स्वाद भी मेहमानों को खूब पसंद आएंगे. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.
क्रिसमस में तरह-तरह के केक और चॉकलेट खाई और बनाई जाती हैं, जिसमें से एक है वाइन केक. इस दिन रम केक के साथ-साथ वाइन केक बनाने का भी ट्रेंड है. आज हम आपके लिए वाइन केक की रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे फॉलो करके आप घर पर बड़ी आसानी से बेकरी जैसा स्वादिष्ट वाइन केक बना सकते हैं. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.
क्रिसमस पार्टी की शाम को और खास बनाने के लिए आप भी होममेड केक बनाकर सभी को सरप्राइज कर सकते हैं. अगर आपके पास ओवन नहीं है तो कोई टेंशन की बात नहीं. हम आपको कुकर में चॉकलेट केक बनाने की परफेक्ट रेसिपी बता रहे हैं. यकीन मनिए बनने के बाद यह बिल्कुल बेकरी वाले केक की तर लगेगा. आइए देखते हैं विधि.
क्रिसमस के दिन को आप स्पेशल बनाने के लिए किचन में कुछ खास रेसिपी बना सकते हैं. यहां हम आपको एग पुडिंग की विधि बनाने जा रहे है जिसे क्रिसमस के त्योहार पर बनाया जा सकता है. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.
क्रिसमस पर कई तरह के पकवान और केक बनाए जाते हैं. अगर आप घर पर केक बनाना चाहते हैं और अभी तक कोई तैयारी नहीं कर पाए हैं तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं. फ्रूट केक को आप बिना किसी झंझट के आसानी से तैयार कर सकते हैं. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.
क्रिसमस त्योहार का रंग लाल है. इस दिन लोग अधिकतर लाल रंग के कपड़े पहनते हैं और डेकोरेशन में भी लाल रंग झलकता है. ऐसे में इस दिन रेड कलर का केक बनाना तो बनता है. इस क्रिसमस पर रेड वलेवेट केक जरूर बनाएं. आइए जानते हैं विधि.