Advertisement

खान पान

Christmas Eve Mocktails: क्रिसमस की शाम को खास बनाएंगे ये मॉकटेल, नोट करें आसान और इंस्टेंट रेसिपी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST
  • 1/8

ईसाई धर्म के लोगों का मुख्य त्योहार 'क्रिसमस' 25 दिसंबर को मनाया जाता है. इस दिन यीशू (Jesus Christ) का जन्म हुआ था. 25 दिसंबर की खास शाम को लोग बड़ी धूमधाम के साथ मनाते हैं.

  • 2/8

25 दिसबंर के जश्न में लोग तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवान और लजीज डेसर्ट का लुत्फ उठाते हैं. इस शाम को और खास बनाने के लिए आप मेन्यू में तरह-तरह के मॉकटेल भी शामिल कर सकते हैं.

  • 3/8

हम आज आपके लिए कुछ स्वादिष्ट कॉकटेल की रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे आप आसानी से कम सामग्री में झटपट तैयार कर सकते हैं. यकीनन इनका स्वाद भी मेहमानों को खूब पसंद आने वाला है.

Advertisement
  • 4/8

 लोगों को मॉकटेल्स खूब पसंद आते हैं. ऐसे में आप आमतौर पर सबको पसंद आने वाली ब्लू लगून मॉकटेल ट्राई कर सकते हैं. ड्रिंक चखते ही आप इसकी तारीफ करते नहीं थकेंगे. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

  • 5/8

आप जब किसी रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते है तो सबसे पहले ड्रिंक्स में आपको वर्जिन मोहितो का ऑप्शन दिखाई देता है. कई लोग इसे खाने से पहले या खाने के बाद ऑर्डर करना पसंद करते हैं. अब आप रेस्टोरेंट स्टाइल वर्जन मोहितो अपने घर में भी बड़ी आसानी से तैयार कर सकते हैं. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

  • 6/8

आपने तरह-तरह की मॉकटेल ट्राई की होंगी लेकिन क्या आपने कभी बचपन में गलियों में बिकने वाले बुढ़िया के बाल की म़ॉकटेल ट्राई की है? कई रेस्तरां में इसको खूब शौक से पिया जाता है. इसको आप अपने घर में चुटकियों में बनाकर तैयार कर सकते हैं. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
  • 7/8

होटल और रेस्तरां में कांच के गिलास में सजे मॉकटेल हमेशा ही आपका और हमारा ध्यान खींचते हैं. ये दिखने में जितने अच्छे लग रहे होते हैं,  पीने में भी उतने ही स्वादिष्ट होते हैं. आज हम आपको कीवी-खीरे से बनी मॉकटेल की रेसिपी बता रहे हैं. जो आपको बिल्कुल फाइव स्टार होटल वाले मॉकटेल के स्वाद की याद दिलाएगी. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

  • 8/8

क्रिसमस के खास मौके पर कई तरह की ड्रिंक का सेवन किया जाता है. क्रिसमस पार्टी में ड्रिंक शामिल होने से मजा दोगुना हो जाता है. आप क्रिसमस पर इन सभी ड्रिंक्स का लुत्फ उठा सकते हैं. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement