Advertisement

खान पान

रोटियों से लेकर चावल तक, रात के बचे हुए खाने से बनाएं ये स्वादिष्ट पकवान

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST
  • 1/9

घर में अक्सर जरूरत से ज्यादा खाना बन जाता है. खासकर रात की बची हुई रोटियों को सभी कुत्ते या गाय को खिला देते हैं. या फिर आप खाने को फेंकने को सोचते होंगे लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है.

  • 2/9

रात की रोटियां से लेकर चावल तक, हर किसी से आप स्वादिष्ट डिश तैयार कर सकते हैं. रोटियों से पोहा उपमा तो चावल के फ्राइड राइस, आइए जानते हैं ऐसी ही स्वादिष्ट डिश की विधियां.

  • 3/9

बची हुई ब्रेड से कई चीजें तैयार की जाती हैं, जिसमें से एक है ब्रेड पुडिंग. इसका मीठा स्वाद सभी को पसंद आता है. आप बहुत आसानी से इसे तैयार कर सकते हैं. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
  • 4/9

बची हुई रोटियों को फेंकने के बजाए आप उनका इस्तेमाल स्नैक्स में भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ रेसिपी.

  • 5/9

बची हुई रोटियों से सिर्फ स्नैक्स ही नहीं आप नाश्ते भी बना सकते हैं. रात की बची हुई रोटियों से सुबह का नाश्ता तैयार करना शानदार ट्रिक है. आप बासी रोटी से उपमा बनाकर खा सकते हैं. इसे बनाना भी बेहद आसान है. विधि जाने के लिए यहां क्लिक करें.

  • 6/9

अगर चावल बच जाते हैं तो लोग ज्यादातर लोग जीरा राइस बनाकर या प्याज से फ्राई करके खा लेते हैं लेकिन आप चाहें तो बासी चावल से स्वादिष्ट कर्ड राइस बनाकर जायके का लुत्फ उठा सकते हैं. दही चावल और मामूली तड़के के साथ ये राइस 5 मिनट में बनकर तैयार किए जा सकते हैं. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
  • 7/9

अक्सर घर पर पकाए हुए चावल बच जाते हैं तो कोई इसे भूनकर खाता है तो कोई यूं ही. आज हम आपको बताने जा रहे हैं इसकी नई डिश चावल का पराठा. इसे बनाना बहुत ही आसान है और आपकी हेल्थ के लिए यह हानिकारक भी नहीं है. बचे हुए चावलों से पराठा बनाने से आपके चावल खराब भी नहीं होंगे और आपको नई डिश भी मिल जाएगी. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

  • 8/9

सिर्फ नमकीन ही क्यों, बची हुई मिठाई से मीठे में भी कई चीजें बनकर उनका लुत्फ उठाया जा सकता है, जैसे बची हुई मिठाई से आप स्वाद से भरपूर खीर बना सकते हैं. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

  • 9/9

दिवाली के त्योहार पर मिलने वाली खील का स्वाद भी कई लोगों को भाता है. अक्सर खील बच जाती हैं, ऐसे में समझ नहीं आता कि इनका क्या करें. हम आपको बताने जा रहे हैं खील की चटपटी चाट बनाने की विधि. जिसे आप स्नैक्स के तौर पर खा सकते हैं. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement