Advertisement

खान पान

अभी तक डिसाइड नहीं किया न्यू ईयर पार्टी का मेन्यू? नोट करें ये फूड आइटम और रेसिपी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST
  • 1/13

नए साल पर कोई अपने दोस्तों तो कोई अपने घरवालों के साथ जश्न मनाता नजर आता है. हर तरफ हैप्पी न्यू ईयर की गूंज, कटता हुआ केक और हाथ में शानदार ड्रिंक होती है. 

  • 2/13

अगर आप भी अपने घर में न्यू पार्टी रख रहे हैं तो कुछ ऐसे फूड आइटम शामिल कीजिए जो आसानी से बन जाएं और और स्वादिष्ट भी हों.

  • 3/13

हम आपके लिए कुछ फूड आइटम, ड्रिंक्स और केक की आसान और परफेक्ट रेसिपी लेकर आए हैं, जिन्हें आप घर में आसानी से तैयार कर सकते हैं. यकीनन सभी आपकी पार्टी की तारीफ करने वाले हैं.
 

Advertisement
  • 4/13

आप जब किसी रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं तो सबसे पहले ड्रिंक्स में आपको वर्जिन मोहितो का ऑप्शन दिखाई देता है. कई लोग इसे खाने या खाने के बाद ऑर्डर करना पसंद करते हैं. अब आप रेस्टोरेंट स्टाइल वर्जन मोहितो अपने घर में भी बड़ी आसानी से तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं वर्जिन मोहितो की विधि.

  • 5/13

बचपन में आपने बुढ़िया के बाल यानी कॉटन कैंडी का स्वाद जरूर लिया होगा. हालांकि, अब साइकिल कॉटन कैंडी बेचने वाले हर जगह नजर नहीं आते लेकिन बाजार में कई ब्रांड कॉटन कैंडी के पैक्ड डिब्बे बेचती हैं. वहीं, अगर आप मॉकटेल मेन्यू पर नजर मारें तो आपको कॉटन कैंडी मॉकटेल का ऑप्शन मिल जाएगा. रेस्तरां में लोग इसे ऑर्डर करना पसंद करते हैं और यकीन मानिए घर में इसे बहुत आसानी से बनाया जा सकता है. आइए देखते हैं विधि. 

  • 6/13

न्यू ईयर, बर्थडे से लेकर मैरिज एनिवर्सरी और हर स्पेशल अवसर पर केक जरूर काटा जाता है. इस साल आप भी अपने घर पर केक बनाकर जरूर ट्राई करें. आज हम आपको होममेड केक बनाने की आसान विधि और खास टिप्स बता रहे हैं, जिससे परफेक्ट केक बनाकर तैयार कर सकते हैं. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
  • 7/13

फ्रेश फ्रूट का केक स्वाद में बेहद उम्दा लगता है. इसमें ज्यादातर कीवी और स्ट्रॉबेरी को डाला जाता है. बेकरी स्टाइल फ्रेश फ्रूट केक आप अपने घर में भी बड़ी आसानी से बना सकते हैं. इस केक को बनाने में आपको बस 1 घंटे का समय लगेगा. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें. 

  • 8/13

गर्मागर्म चिकन सूप का स्वाद बेहद उम्दा लगता है. ठंड के मौसम में आपने कई तरह के सूप का स्वाद लिया होगा, लेकिन अगर आपने चिकन सूप बनाकर नहीं देखा है तो इस बार अपनी रसोई में इसे जरूर तैयार करें. यकीनन इसका स्वाद आपको खूब भाएगा. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

  • 9/13

रेड सॉस पास्ता का स्वाद कई लोगों को पसंद है लेकिन व्हाइट सॉस पास्ता की अपनी अलग अहमियत है. इसका मजेदार क्रीमी स्वाद एक बार किसी का दिल जीत लेता है तो यह पास्ता उसका पसंदीदा हो जाता है. आज हम आपके लिए व्हाइट स़ॉस पास्ता की बेस्ट रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे फ़ॉलो करके आप घर में परफेक्ट व्हाइट स़ॉस पास्ता बना सकते हैं. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
  • 10/13

कड़के की ठंडे में गरमागरम सूप की बात ही कुछ और है. आज हम आपके लिए हॉट एंड सॉर सूप की चाइनीज रेसिपी लेकर आए हैं. अगर आपको तीखा और और चटपटा सूप पसंद है तो यह रेसिपी एक बार जरूर ट्राई करें. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

  • 11/13

सर्दियों की शान गाजर का हलवा सभी का पसंदीदा होता है. ठंड के मौसम में हर घर में ये स्वीट डिश जरूर तैयार की जाती है. इन सर्दियों में आप भी गाजर का हलवा जरूर ट्राई करें. आइए जानते हैं इसकी विधि. 

  • 12/13

ढाबे या रेस्तरां में जाते ही सबसे पहले दिमाग में शाही पनीर का ही ख्याल आता है. रेस्तरां के शाही पनीर का स्वाद वाकई बेहद उम्दा लगता है. कई लोगों को घर पर शाही पनीर बनाना झंझट का काम लगता है. साथ ही अगर अच्छा ना बना हो तो लगता है सारी मेहनत बेकार चली गई. आज हम आपके लिए शाही पनीर की ढाबे वाला रेसिपी लेकर आए हैं. न्यू ईयर पार्टी हो या डिनर सब लोग ऐसा शाही पनीर खाकर खुश हो जाएंगे. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.
 

  • 13/13

मक्खन के साथ पंजाबी रोटी का स्वाद जो एक बार चख लेता है वो यकीनन इसे भूल नहीं पाता. आप चाहें तो घर पर कढ़ाही से तंदूर तैयार करके रोटियां बना सकते हैं. नए साल के डिनर में तंदूरी रोटी का स्वाद चखकर सब खुश हो जाएंगे. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement