Advertisement

खान पान

Fish Recipes: फिश करी से लेकर काठी रोल तक...मछली से बनाएं ये स्वादिष्ट डिशेज़

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST
  • 1/8

नॉन वेज खाने के शौकीन लोग मछली का स्वाद लेना भी पसंद करते हैं. हालांकि, मछली की अपनी अलग फैन फॉलोइंग है. कई लोगों को सी फूड पसंद नहीं होता लेकिन वह मछली खा लेते हैं.

  • 2/8

मछली एक ऐसा सी फूड है, जिसमें तरह-तरह की मछलियों से अलग-अलग डिश तैयार की जाती हैं. सभी का अपना एक खास स्वाद होता है.साथ ही मछली की हर डिश बनाने का तरीका भी अलग होता है.
 

  • 3/8

रोहू फिश, बेलगागरा फिश, पयार्सी मछली समेत और भी कई मछलियों से पकवान तैयार किए जाते हैं. आज हम आपके लिए मछली की कुछ क़ॉमन रेसिपी लेकर आए हैं. जिसे आप अपनी रसोई में आसानी से तैयार कर सकते हैं.

Advertisement
  • 4/8

मछली का तेल खून में शुगर के स्तर को कम करता है, जिससे डायबिटीज जैसी बीमारियों का खतरा कम रहता है. मछली हर तरह से हमारे शरीर के लिए फायदेमंद है. रोहू मछली खाने में लाजवाब लगती है. इस मछली को बनाने की पूरी विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

  • 5/8

मछली में ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जिससे हमारा दिमाग तेज होता है. साथ ही मछली का सेवन हमारी आखें और बालों दोनों के लिए ही काफी लाभदायक है. अगर आप फिश खाने के शौकीन हैं तो लजीज ग्रिल्ड फिश कबाब जरूर ट्राई करें. इस हेल्दी डिश का स्वाद काफी स्वादिष्ट है. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

  • 6/8

रोल खाना किसे पसंद नहीं होता अगर आप मछली खाते हैं तो मछली से बना काठी रोल जरूर ट्राई करें. इसका स्वाद बेहद उम्दा लगता है. घर पर भी आप इसमें स्ट्रीट साइड फ्वेलर दे पाएंगे. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
  • 7/8

वेज में पनीर टिक्का तो नॉन वेज में फिश टिक्का और चिकन टिक्का खाना अधिकतर लोग पसंद करते है. मछली सेहत के लिए फायदेमंद भी है. इसमें मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड, विटामिन डी , विटामिन बी, कैल्शियम, आयरन, आयोडिन आदि भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जिसे हेल्थ के लिए भी बहुत अच्छा मानते हैं. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

  • 8/8

जिन लोगों को मछली खाना पसंद है वो फिश फ्राई से लेकर फिश करी तक अलग-अलग प्रकार की डिश बनाकर ट्राई करते हैं. कई लोगों को मछली बनाना मुश्किल काम लगता है. ऐसे में वो रेस्टोरेंट की बनी डिशेज का लुत्फ उठाते हैं. आज हम आपको फिश करी बनाने की परफेक्ट रेसिपी बता रहे हैं, जिसे आप खुद बनाकर ट्राई करेंगे तो यकीनन स्वाद की तारीफ करते नहीं थकेंगे. आइए जानते हैं फिश करी बनाने की विधि. 
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement