Advertisement

खान पान

झटपट तैयार हो जाते हैं ये खाने, सुबह-सुबह टिफिन के लिए नोट कर लें ये Recipes

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST
  • 1/7

सुबह उठकर नाश्ता बनाना फिर लंच तैयार करना काफी मुश्किल हो जाता है. इसीलिए हम आपके लिए स्वादिष्ट डिश की आसान रेसिपी लेकर आए हैं, जिससे आप झटपट खाना बनाकर पैक कर सकते हैं. ऑफिस लंच के लिए कुछ अच्छा और परफेक्ट ट्राई करना चाहते हैं तो ये रेसिपी ट्राई करिए. 
 

  • 2/7

ऑफिस लंच के लिए समझ नहीं आता कि क्या पैक करके ले जाया जाए. आधे से ज्यादा समय सोचने में ही चला जाता है. ऐसे में आप इस आर्टिकल से कुछ रेसिपी आइडिया ले सकते हैं.

  • 3/7

चावल बनाना सबसे आसान काम है. चावल के साथ लोग अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करना पसंद भी करते हैं. आज हम आपको लेमन राइस की स्वादिष्ट रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो बचे हुए चावल से भी बनाकर ट्राई कर सकते हैं. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
  • 4/7

अक्सर आपने बैंगन या बिहार का मशहूर आलू चोखा ट्राई किया होगा. लेकिन क्या आपने कभी कच्चे केले का चोखा खाकर देखा है. इसका स्वाद आप एक बार चख लेंगे तो थाली में इसे शामिल करना जरूर पसंद करेंगे. इसे बनाना कोई झंझट का काम नहीं है. जैसे आप आलू या बैंगन का चोखा आसानी से बना लेते हैं, नीचे दी गई रेसिपी को फॉलो कर इसे तैयार करना भी आपके बाएं हाथ का खेल होगा. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

  • 5/7

प्रोटीन, कैल्शियम से भरपूर पनीर सेहत के लिए फायदेमंद है. पनीर से कई डिश तैयार की जाती हैं, जिसमें शाही पनीर, पनीर टिक्का, मटर-पनीर और तवा पनीर शामिल हैं. लोग अपने-अपने अंदाज में पनीर बनाकर उसके स्वाद को नया ट्विस्ट देते हैं. हम आपको बता रहे हैं तवा पनीर बनाने की रेसिपी. जिसका मजेदार स्वाद आपकी थाली का मजा दोगुना कर देगा. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

  • 6/7

हींग जीरे के आलू की सब्जी का स्वाद बेहद उम्दा लगता है लोग इसे पूरी और पराठे के साथ खाना पसंद करते हैं. अगर आप झटपट कोई स्वादिष्ट सब्जी तैयार करना चाहते हैं तो हींग-जीरे आलू की ये सब्जी जरूर ट्राई करें. इसको तैयार करना बहुत आसान है. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
  • 7/7

इडली, डोसा तो आपने कई बार बनाया, खिलाया और खाया होगा. अब बनाएं चावल और उड़द दाल के पेस्ट से साउथ इंडिया की एक और फेमस डिश अप्पे. इसे आप ब्रेकफास्ट में भी झटपट तैयार कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए रात को ही आपको कुछ तैयारी करनी पड़ेगी. आइए जानते हैं अप्पे बनाने की रेसिपी. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement