Advertisement

खान पान

क्या आपने ट्राई किए हैं ये 14 तरह के फेमस सैंडविच? नोट करें इनकी परफेक्ट रेसिपी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST
  • 1/15

नाश्ते में सैंडविच तैयार करना बेस्ट ऑप्शन होता है. यह झटपट बनकर भी तैयार हो जाते हैं और इनकी खास बात ये है कि आप अपने स्वाद के हिसाब से इसमें मनपसंद स्टफिंग कर सकते हैं.

  • 2/15

अगर आपको भी सैंडविच का स्वाद खूब भाता है तो तरह-तरह के सैंडविच आपको जरूर ट्राई करने चाहिए. आज हम आपके 1 या 2 नहीं बल्कि 10 तरह के सैंडविच की रेसिपी बता रहे हैं. 

  • 3/15

ब्रेकफास्ट हो या स्नैक्स सैंडविच खाना अधिकतर लोग पसंद करते हैं. इसे आप अपनी पसंद के फ्लेवर के अनुसार तैयार कर सकते हैं. अगर आप झटपट सैंडविच बनाना चाहते हैं तो वेज चीज मेयो बनाकर तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी विधि.

Advertisement
  • 4/15

कुछ हेल्दी और स्वादिष्ट खाना हो तो फटाफट टोफू सैंडविच बना सकते हैं. इसमें सब्जियों और टोफू का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे ये स्वास्थ्य के लिहाज से फायदेमंद है. प्रोटीन और मिनरल्स से भरपूर ये सैंडविंच आप झटपट बनाकर खा सकते हैं. आइए जानते हैं टोफू सैंडविच बनाने की विधि. 

  • 5/15

स्प्रिंग अनियन के साथ आलू मिक्स करके सैंडविच का स्वाद बेहद लाजवाब लगता है. आप फटाफट स्प्रिंग अनियन भी बनाकर खा सकते हैं. ब्रेकफास्ट या स्नैक्स के लिए ये बहुत ही लजीज रेसिपी है. चाट मसाला और हरी चटनी डालकर इसका चटपटा स्वाद और मजेदार लगता है. चटपटे सैंडविच का मजा लेने के लिए इस रेसिपी को नोट कर लें. 
 

  • 6/15

दुनियाभर में बटर चिकन बड़े चाव से खाया जाता है. बटर चिकन सैंडविच भी लोगों के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा है. इसमें चिकन को टमाटर की प्यूरी, क्रीम और मसाला डालकर बनाया जाता है. फिर इसे ब्रेड के बीच में ग्रिल करके सैंडविच बनाया जाता है. नॉनवेज के शौकीन हैं तो वीकेंड पर ब्रेकफास्ट में नए ट्विस्ट के लिए जरूर ट्राई करें बटर चिकन सैंडविच. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
  • 7/15

स्नैक्स में आपने मूंगदाल का चीला, मूंगदाल के पकौड़े तो बनाकर खाए ही होंगे लेकिन क्या कभी मूंग दाल का सैंडविच बनाया है? अगर नहीं तो आइए जानते हैं इसे बनाने का पूरा तरीका. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

  • 8/15

रात का बचा हुआ खाना सुबह डस्टबीन में फेंकने की बुरी आदत कई लोगों को होती है. खाना खराब ना होने के बावजूद लोग बासी फूड को बड़ी लापरवाही से कूड़ेदान में फेंक देते हैं. ऐसे में हम आपको एक ऐसी डिश के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप बासी रोटी से सैंडविच बना सकते हैं. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.
 

  • 9/15

सुबह की भागदौड़ वाली जिंदगी में नाश्ता बनाना एक चुनौती से कम नहीं है. ऐसे में झटपट बनने वाली चीजें हमारी परेशानी को कम कर देती हैं. इसी का ध्यान रखते हुए आज हम आपके लिए लाए हैं पालक-कॉर्न सैंडविच, जो मिनटों में बनकर तैयार हो जाता हैं. इसके साथ ही ये ऐसा नाश्ता है जो बच्चों से लेकर बड़े सभी शौक से खा लेते हैं. आइये जानते हैं इसकी आसान विधि.

Advertisement
  • 10/15

ब्रेकफास्ट में अगर आपका कुछ अलग खाने का मन है तो आप दही-आलू सैंडविच बनाकर खा सकते हैं. इसे बनाने में आपका ज्यादा समय भी नहीं लगेगा और खाने में भी बेहद स्वादिष्ट लगेगा. आइए जानते हैं दही-आलू सैंडविच बनाने की आसान रेसिपी. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

  • 11/15

नाश्ते में ब्रेड खाना सबसे बेस्ट और आसान ऑप्शन रहता है. वेज सैंडविच बहुत ही हेल्दी होता है और आसानी से बन भी जाता है. ब्रेड से आप बहुत ही आसानी से मिनटों में सैंडविच बना सकते हैं. तो लीजिए जानते हैं वेज सैंडविच बनाने का तरीका. 

  • 12/15

अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. नाश्ते से लेकर लंच और डिनर तक में हम अंडे से कई तरह की डिश तैयार कर सकते हैं. कुछ लोगों को ऑमलेट खाना पसंद होता है तो कई लोगों को अंडा भुर्जी का स्वाद भाता है. अगर आप ब्रेकफास्ट या स्नैक्स में नया ट्विस्ट लाना चाहते हैं तो एग भुर्जी सैंडविच बनाकर खा सकते हैं. सॉस के साथ इसका स्वाद आपको जरूर पसंद आएगा. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

  • 13/15

सैंडविच एक ऐसा ऑप्शन है जो बहुत ही जल्दी और आसानी से बन जाता है. आपने कई तरह के सैंडविच का स्वाद चखा होगा, लेकिन आज ट्राई करिए वॉलनट चीज सैंडविच यानी अखरोट का सैंडविच. ये हेल्दी होने के साथ बहुत ही यमी लगता है. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

  • 14/15

नाश्ते में सैंडविच एक हेल्दी ऑप्शन माना जाता है. ऐसे में मिक्स वेज मेयो सैंडविच बहुत ही जल्दी बनकर तैयार हो जाता है. इसे बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है. आप इसे झटपट बनाकर इसका स्वाद ले सकते हैं. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें. 
 

  • 15/15

आलू सैंडविच, पनीर सैंडविच समेत कई तरह के सैंडविच आपने खाए होंगे, लेकिन आज हम बता रहे हैं डार्क चॉकलेट सैंडविच बनाने की विधि. ब्रेकफास्ट में डार्क चॉकलेट सैंडविच खाने से एनर्जी भी मिलती है. विधि जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement