Advertisement

धर्म

10 अगस्त राशिफल: कैसा रहेगा आज का दिन? जानें क्या कहती है आपकी राशि

aajtak.in
  • 10 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST
  • 1/12

मेष- आर्थिक रूप से मजबूती आएगी, करियर में सुधार होगा, रुका काम पूरा होगा. शुभ रंग गुलाबी और भाग्य प्रतिशत 90 रहेगा.

  • 2/12

वृषभ- काफी व्यस्तता रहेगी, दौड़-भाग बढ़ेगी, सेहत का ध्यान रखें. शुभ रंग सफेद और भाग्य प्रतिशत 60 रहेगा.

  • 3/12

मिथुन- परिवार में तनाव हो सकता है, नौकरी में व्यस्तता रहेगी, रिश्तों में समस्या से बचें. शुभ रंग हरा और भाग्य प्रतिशत 70 रहेगा.

Advertisement
  • 4/12

कर्क- करियर की स्थिति में सुधार होगा, धन लाभ के योग हैं, कर्जों की स्थिति में राहत मिलेगी. शुभ रंग क्रीम और भाग्य प्रतिशत 80 रहेगा.

  • 5/12

सिंह- मनचाहा स्थान परिवर्तन होगा, कहीं घूमने जा सकते हैं, पारिवारिक जीवन में सुधार होगा. शुभ रंग लाल और भाग्य प्रतिशत 75 रहेगा.

  • 6/12

कन्‍या-  तनाव बढ़ सकता है, परिवार में अशांति हो सकती है, शिव जी की उपासना करें. शुभ रंग हरा और भाग्य प्रतिशत 60 रहेगा.

Advertisement
  • 7/12

तुला-  विवाह तय हो सकता है, कारोबार में सुधार के योग हैं, किसी बड़े बुजुर्ग का सहयोग मिलेगा. शुभ रंग गुलाबी और भाग्य प्रतिशत 70 रहेगा.

  • 8/12

वृश्चिक- कोई महत्वपूर्ण काम बन जाएगा, सेहत को लेकर तनाव कम होगा, धन खर्च पर ध्यान दें. शुभ रंग नारंगी और भाग्य प्रतिशत 65 रहेगा.

  • 9/12

धनु- रुका काम पूरा होगा, करियर में सुधार होगा, काफी थकान हो सकती है. शुभ रंग लाल और भाग्य प्रतिशत 75 रहेगा.

Advertisement
  • 10/12

मकर- कीमती वस्तु के नुकसान से बचें, ऑफिस में वाद-विवाद से बचें, दिनभर तनाव रह सकता है. शुभ रंग फिरोजी और भाग्य प्रतिशत 60 रहेगा.

  • 11/12

कुंभ- कार्यक्षेत्र में परिवर्तन होगा, महत्वूपर्ण काम बन सकता है, आराम के मूड में रहेंगे. शुभ रंग नीला और भाग्य प्रतिशत 70 रहेगा.

  • 12/12

मीन- पारिवारिक समस्याएं दूर होंगी, धन लाभ के योग हैं, कोई पुराना मित्र मददगार होगा. शुभ रंग पीला और भाग्य प्रतिशत 80 रहेगा.

Advertisement
Advertisement