जन्माष्टमी का त्योहार इस साल 11 और 12 अगस्त को मनाया जा रहा है. गृहस्थ या पारिवारिक लोग 11 अगस्त और संत, संन्यासी 12 अगस्त को जन्माष्टमी मनाएंगे. मथुरा और काशी के मंदिरों में 12 अगस्त को ही जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाएगा. आचार्य भूषण कौशल का कहना है कि सर्वार्थ सिद्धि योग होने की वजह से इस बार जन्माष्टमी का पर्व काफी शुभ है. आइए जानते हैं कि जन्माष्टमी पर पूजा का सही और शुभ मुहूर्त क्या है और इस दिन किन राशि वालों को लाभ होगा.
जन्माष्टमी पर पूजा का शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य का कहना है कि
जन्माष्टमी के दिन रात को पूजा करने का समय सही होता है. क्योंकि, भगवान
कृष्ण का जन्म भी आधी रात को ही हुआ था. ऐसे में जन्माष्टमी पर पूजा का शुभ
मुहूर्त 12 अगस्त को रात 12 बजकर 5 मिनट से लेकर 12 बजकर 47 मिनट तक होगा.
इस दौरान पूजा की अवधि 43 मिनट की रहेगी. इस शुभ मुहूर्त में राशिनुसार अलग-अलग चीजों को अर्पित करने से आपका भाग्योदय होगा.
मेष- धन, दौलत और ऐश्वर्य
में बढ़ोतरी होगी. आय में बढ़ोतरी के योग बन सकते हैं. श्रीकृष्ण को पूजा
के वक्त मिश्री अर्पित करना ना भूलें.
वृषभ- वृषभ राशि के जातकों को वैवाहिक सुख की प्राप्ति होगी. प्रेम संबंधों में सुधार होगा. श्रीकृष्ण को दही जरूर चढ़ाएं.
मिथुन- सेहत अच्छी होगी. रोगों से मुक्ति मिलेगी. धन लाभ भी होगा. श्रीकृष्ण को पूजा के वक्त खीरा जरूर चढ़ाएं.
कर्क- कर्क राशि वालों को नौकरी में उन्नति, प्रमोशन, इन्क्रीमेंट का लाभ मिल सकता है. श्रीकृष्ण का शहद से अभिषेक जरूर करें.
सिंह-
सिंह राशि वालों को जमीन-जायदाद के मामले में लाभ हो सकता है. प्रॉपर्टी
में निवेश से फायदा होगा. श्रीकृष्ण को लाल सिंदूर और बताशा जरूर चढ़ाएं.
कन्या-
कन्या राशि वालों के काम बनेंगे. व्यापार अच्छा चलेगा. धन-दौलत और
ऐश्ववर्य में बढ़ोतरी होगी. दूध में शहद घोलकर भगवान कृष्ण को जरूर अर्पित
करें.
तुला- तुला राशि वालों को वाहन का सुख मिलेगा. विदेश यात्रा का भी सुख मिल सकता है. श्रीकृष्ण को कोई भी मिठाई अर्पित करें.
वृश्चिक-
वृश्चिक राशि वालों को नई नौकरी का लाभ हो सकता है. व्यापार में आ रही
समस्याएं भी दूर हो सकती हैं. इस राशि के लोग श्रीकृष्ण को गुड़ चढ़ाएं.
धनु-
धनु राशि वालों को कर्जों से मुक्ति मिलेगी. लंबे समय से चल रही
परेशानियों का अंत होगा. कृष्ण को काले तिल पानी में घोलकर चढ़ाएं.
मकर-
मकर राशि में साढ़े साती चल रही, जिस वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही
है. दही में शहद मिलाकर श्रीकृष्ण को चढ़ाने से दिक्कतें दूर होंगी.
कुंभ-
कुंभ राशि वाले भी साढ़े साती के कारण नौकरी और व्यापार की दिक्कतें झेल
रहे हैं. इस राशि के जातक शुभ मुहूर्त में श्रीकृष्ण को लड्डू जरूर चढ़ाएं.
मीन- मीन राशि वालों को धन-दौलत की प्राप्ति होगी. सेहत अच्छी रहेगी. श्रीकृष्ण को आम का रस जरूर चढ़ाएं.