Advertisement

धर्म

2019 में सूर्य के आखिर गोचर से किन्हें खतरा? 4 राशि वाले संभलकर रहें

aajtak.in
  • 16 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST
  • 1/31

सूर्य आज धनु राशि में प्रवेश कर चुका है. सूर्य 15 जनवरी 2020 तक इसी राशि में विराजमान रहने वाले हैं. इस गोचर के बाद सूर्य शनि, गुरु और केतु चारों धनु राशि में विद्यमान हो गया है. ये महासंयोग लगभग एक महीने तक रहेगा. आइए आपको बताते हैं इस गोचर का किन लोगों को लाभ होगा और किन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है.

  • 2/31

सूर्य के राशि परिवर्तन से किन्हें खतरा?
- क्रोधित व्यक्ति या हाई ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन अच्छा नहीं होता.
- जिन लोगों को हड्डियों की समस्या है उन्हें विशेष ध्यान देना चाहिए.
- वृष, कर्क, कन्या, तुला या मकर राशि वालों को सूर्य का धनु राशि में गोचर परेशान कर सकता है.

  • 3/31

किन्हें होगा लाभ?
- प्रशासन या आध्यात्म के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को इससे लाभ मिलेगा.
- सूर्योदय के बाद नींद से जागने वाले लोग इसकी मुसीबत से बचे रहेंगे.
- मेष, सिंह, धनु और कुम्भ राशि के जातकों के लिए यह परिवर्तन लाभकारी होगा.

Advertisement
  • 4/31

सूर्य गोचर के प्रभाव से बचने के लिए क्या करें?
- नित्य प्रातः हल्दी मिला हुआ जल सूर्य को अर्पित करें
- हल्दी या केसर का तिलक लगाएं
- रोज सायं शनि मन्त्र का जप करें
- शनिवार शाम को पीपल के नीचे दीपक जलाएं

  • 5/31

सूर्य का धनु राशि में प्रवेश महत्वपूर्ण क्यों?
- सूर्य हर माह में राशि परिवर्तन करते हैं
- इसी क्रम में मध्य दिसंबर में वे धनु राशि में प्रवेश करते हैं
- सूर्य का यह राशि परिवर्तन काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है
- इसका अलग अलग राशियों पर अलग असर पड़ता है
- इस समय से एक माह के लिए शुभ कार्य बंद हो जाते हैं

  • 6/31

सूर्य गोचर से बन रहा महासंयोग-
- इस बार सूर्य धनु राशि में 16 दिसंबर को प्रवेश कर रहे हैं. वहां पर पहले से तीन ग्रह शनि, गुरु और केतु, विद्यमान हैं
- इसलिए अब यहां पर एक साथ चार चार ग्रहों का संयोग हो जाएगा
- यह महासंयोग लगभग एक माह तक बना रहेगा 

Advertisement
  • 7/31

कौन-कौन से कार्य न करें?
- इस समय विवाह करना शुभ परिणाम नहीं देता, अतः विवाह करना वर्जित है
- इस समय निर्मित किये गए मकान सुख नहीं देते, अतः गृह निर्माण भी वर्जित होता है
- इस समय नया व्यवसाय करना भी लाभकारी नहीं होता, अतः नए व्यवसाय की शुरुआत भी वर्जित है
- जिन कार्यों को लम्बे समय तक चलाना है, उन कार्यों को भी इस समय में न करें

  • 8/31

मेष-
छात्र जीवन के लिए यह गोचर काफी शुभ माना जा रहा है. इस गोचर काल में आपकी लव लाइफ भी अच्छी रहेगी.

  • 9/31

मेष-
आर्थिक स्तर पर सूर्य के इस गोचर काल में आपको पूर्व में किए निवेशों से लाभ मिल सकता है.

उपाय: सूर्य के हानिकारक प्रभावों से बचने के लिए आदित्य ह्रदय स्त्रोत का जाप करें.

Advertisement
  • 10/31

वृषभ-
ये अवधि आपके कार्य क्षेत्र में मुसीबतें पैदा कर सकती है. कार्य स्थल पर आप किसी विवाद में फंस सकते हैं.

  • 11/31

वृषभ-
परिवार में किसी बात को लेकर होने वाले विवाद की वजह से मन अशांत रह सकता है. सड़क पर वाहन चलाते वक्त सावधान रहने की जरूरत है.

उपाय: मंदिर में भगवान विष्णु को गुड़ चढ़ाने से सूर्य के हानिकारक प्रभाव से बचा जा सकता है.

  • 12/31

मिथुन-
व्यापार वर्ग के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. बिजनेस में नुकसान से बचने के लिए पार्टनर का साथ मिलना जरूरी है.

  • 13/31

मिथुन-
इस गोचरकाल के दौरान सूर्य के अशुभ प्रभाव से आपके व्यवहार में परिवर्तन देखने को मिल सकता है.

उपाय: सूर्य के हानिकारक प्रभाव से बचने के लिए गौशाला में गेहूं की बालियां दान करें.

  • 14/31

कर्क-
आपको अपनी सेहत का खासा ध्यान रखना होगा. पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण व्यतीत हो सकता है.

  • 15/31

कर्क-
आपके सहकर्मी इस समय आपके काम में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करेंगे.

उपाय: विशेष लाभ के लिए भगवान शिव की आराधना करें और उन्हें खस का इत्र चढ़ाएं.

  • 16/31

सिंह-
इस गोचर अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. इसके वाबजूद भी आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर संतुष्ट नहीं रहेंगे.

  • 17/31

सिंह-
इस दौरान आपका रुझान खासतौर से धार्मिक कार्यों की तरफ हो सकता है. आप किसी से प्रेम करते हैं तो सूर्य के इस गोचर काल में कठिनाइयां आ सकती हैं.

उपाय: विशेष लाभ के लिए हरिवंश पुराण का पाठ करें.

  • 18/31

कन्या-
गोचर की ये अवधि आपके लिए आर्थिक रूप से फलदायी साबित हो सकती है. इस गोचरीय अवधि में आपके जीवनसाथी को कार्य क्षेत्र में अपार सफलता मिल सकती है.

  • 19/31

कन्या-
इस गोचरकाल के दौरान आपको अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में ताल मेल बनाकर चलने की जरूरत होगी.

उपाय: रविवार के दिन तांबे की वस्तु का दान करें.

  • 20/31

तुला-
इस गोचरकाल के दौरान आपका विशेष रूप से भाग्योदय होगा. भाग्य का साथ मिलने से आपको जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता भी मिल सकती है.

  • 21/31

तुला-
गोचर की इस अवधि में, आपका पारिवारिक जीवन खासा सुखमय व्यतीत होगा. कार्यक्षेत्र में आप अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर सफलता प्राप्त करने में कामयाब होंगे.

उपाय: विशेष लाभ के लिए श्वेतार्क का पौधा लगाएँ और उस पर रोज जल चढ़ाएं.

  • 22/31

वृश्चिक-
यदि आप किसी क्षेत्र में निवेश की सोच रहें हैं तो, अपनी सूझ-बूझ से काम लें अन्यथा नुकसान हो सकता है. सूर्य के हानिकारक प्रभाव से आपको आंखों का रोग हो सकता है.

  • 23/31

वृश्चिक-

इस अवधि में नेत्र संबंधी समस्या से बचने के लिए अपनी आंखों का खास ख्याल रखें. यदि आप किसी से प्यार करते हैं तो इस अवधि में निराशा आपके हाथ लग सकती है.

उपाय:
बेलमूल की जड़ धारण करने से सूर्य के हानिकारक प्रभाव से बचा जा सकता है.

  • 24/31

धनु-

इस राशि के लोगों को कामकाज के मामले में उम्मीद से ज्यादा सफलता मिल सकती है.

  • 25/31

धनु-
कामकाजी लोगों के लिए ये एक स्वर्णिम समय होगा. हालांकि आपके अंदर अहंकार की भावना जागृत हो सकती है, जो कि आपके लिए परेशानी की वजह बन सकती है.

उपाय: विशेष लाभ के लिए सूर्य देव को जल चढ़ाएं और उन्हें लाल फूल अर्पित करें.

  • 26/31

मकर-
आर्थिक रूप से मजबूत बने रहने के लिए गोचर की इस अवधि में अपने खर्चों पर थोड़ा नियंत्रण रखें. इस दौरान आपके मन में कामुक विचार आ सकते हैं या आप किसी गलत संगत में पड़कर आप अपना मान सम्मान गंवा सकते हैं.

  • 27/31

मकर-
यदि प्रेम जीवन की बात करें तो, सूर्य का गोचर आपके प्रेम जीवन के लिए विपरीत परिणाम दे सकता है.

उपाय: रविवार को गेहूं की बालियां दान करने से सूर्य के हानिकारक परिणाम से बचा जा सकता है.

  • 28/31

कुंभ राशि-
सूर्य के इस गोचरकाल के दौरान आप अपने उन लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं जिसे पाने का इंतजार आप काफी लंबे वक्त से कर रहे हैं.

  • 29/31

कुंभ राशि-
यदि आप सिंगल हैं तो गोचर की इस अवधि में आपके जीवन में किसी ऐसे व्यक्ति की एंट्री हो सकती है जिसके साथ जीवनभर का रिश्ता बना सकते हैं.

उपाय: विशेष लाभ के लिए रविवार के दिन किसी जरुतमंद व्यक्ति को दवाई बांटें.

  • 30/31

मीन-
आपके लिए सूर्य का ये गोचर खासतौर से करियर के लिहाज से फलदायी हो सकता है. यदि आप काम की तलाश में हैं तो गोचर की इस अवधि के दौरान आपकी ये तलाश खत्म हो सकती है.

  • 31/31

मीन-
इस गोचरकाल में पारिवारिक जीवन थोड़ा तनाव पूर्ण व्यतीत होगा. परिवार में किसी बात को लेकर पिता के साथ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं.

उपाय: रविवार के दिन लाल वस्त्रों का दान करना आपके लिए फ़ायदेमंद साबित हो सकता है.

Advertisement
Advertisement