ग्रहों के राजा सूर्य देव का 13 अप्रैल, सोमवार को मेष राशि में गोचर होने जा रहा है. ज्योतिषविदों के अनुसार सूर्य करीब 8 बजकर 39 मिनट पर मेष राशि में गोचर करेगा. सूर्य मीन राशि से निकलकर अपनी मित्र राशि या अपनी उच्च राशि मेष में गोचर करने वाले हैं. मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह को कहा जाता है जिनका सूर्य के साथ बेहद अनुकूल संबंध होता है. यह गोचर कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु और मीन राशि के जातकों के लिए बड़ा फायदेमंद साबित हो सकता है.
मेष-
सूर्य का गोचर आपकी राशि से पांचवें भाव में होगा. इस गोचर काल में स्वास्थ्य में कुछ बदलाव आएंगे और आपको बुखार, सिरदर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. शिक्षा के मामले में गोचर अनुकूल साबित होगा और आपको बेहतरीन परिणाम मिलेंगे.
यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो प्रेम जीवन में भी सफलता का दौर चलेगा और आप अपने प्रियतम को अपने परिवार वालों से मिलवा सकते हैं.
वृषभ-
आपकी राशि से बारहवें भाव में सूर्य का गोचर होगा. सूर्य का गोचर आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. यह गोचर आपके दांपत्य जीवन के लिए अनुकूल नहीं है. इस समय में आपको धन संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है.
इसके अलावा अचल संपत्ति अर्जित करने के योग भी बलवान बन रहे हैं. इस समय काल में आपकी माता जी आपको कोई उपहार या संपत्ति भेंट कर सकती हैं.
मिथुन-
सूर्य देव आपकी राशि से एकादश भाव के स्वामी हैं. इस गोचर के प्रभाव से आपको अपने खर्चों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिलेगी. द्वादश भाव में सूर्य आपके स्वास्थ्य को पीड़ित करेगा.
आपको आंखों में दर्द, निद्रा में कमी, बुखार, सिर दर्द या बदन दर्द जैसी
समस्याएं परेशान कर सकती हैं. इस अवधि में आपके कुछ शत्रु प्रबल हो सकते
हैं.
कर्क-
सूर्य का गोचर आपके लाभ के भाव अर्थात दशम भाव में होगा. दशम भाव में सूर्य का गोचर हर प्रकार से आपके लिए लाभदायक रहेगा और आपकी प्रगति दिन-प्रतिदिन बढ़ेगी. सूर्य के प्रभाव से आपके प्रेम जीवन में कुछ कठिनाइयां भी जन्म लेंगी.
यदि आप विद्यार्थी हैं तो शिक्षा के मामले में यह गोचर अधिक अनुकूल नहीं
है. गोचर आपकी संतान के लिए अच्छा रहने वाला है और उनकी योजनाएं सफलता
प्राप्त करेंगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी गोचर फलदायी रहेगा.
सिंह-
यह गोचर सिंह राशि के नवम भाव में होगा. ऐसी स्थिति में सूर्य का गोचर आपके लिए कार्यक्षेत्र में जबरदस्त तरक्की के योग बनाएगा और आपको आपके कार्यक्षेत्र में या जहां आप नौकरी करते हैं, वहां पदोन्नति मिलने की पूरी संभावना रहेगी.
इस गोचर के प्रभाव से घर में भी सुख शांति आएगी और आपका पारिवारिक व निजी स्तर बढ़िया होगा. पति-पत्नी के बीच चल रही अनबन भी खत्म होगी.
कन्या-
कन्या राशि में यह गोचर अष्टम भाव में होगा. इस गोचर काल में आपके पिताजी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है और वे बीमार पड़ सकते हैं. आपके मान सम्मान में निसंदेह वृद्धि होगी और समाज के कामों में आपका नाम होगा.
आपके भाई बहनों को इस समय काल में किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
धर्म-कर्म के सिलसिले में आपके खर्चे भी होंगे. आपका स्वास्थ्य सुधरेगा और
बीमारियों से निजात मिलेगी.
तुला-
तुला राशि के लोगों के लिए सूर्य का गोचर सातवें भाव में होगा. इस भाव में गोचर के प्रभाव से आपके स्वास्थ्य में समस्याएं आ सकती हैं और आप बीमार पड़ सकते हैं. आपको अचानक से त्वचा संबंधित परेशानियां, पित्त रोग में वृद्धि, बुखार तथा यौन समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.
इसीलिए आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए. हालाँकि ऐसा तभी
होगा, जब आपकी कुंडली में अशुभ ग्रहों की दशा चल रही हो. इसके अलावा धन
हानि होने की भी संभावना रहेगी.
वृश्चिक-
आपकी राशि से छठे भाव में सूर्य का गोचर होगा. इस भाव में सूर्य का गोचर आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर आएगा. व्यापार में उत्तम लाभ की प्राप्ति होगी. यदि आप नौकरी करते हैं तो आपको अच्छी पदोन्नति तथा तनख्वाह में वृद्धि होने के भी योग बनेंगे.
आप पूरी लगन और मेहनत से अपने काम करेंगे, जिससे कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति बढ़िया बनेगी तथा आपको मान सम्मान मिलेगा.
धनु-
सूर्य का गोचर आपकी राशि से पंचम भाव में होगा. यह गोचर आपके लिए सफलता का मार्ग खोलेगा. आपके खर्चे जरूर बढ़ेंगे लेकिन वे किसी गलत काम पर नहीं होंगे बल्कि सही समय पर और सही कार्य के लिए व्यवस्थित रूप से खर्च होगा.
आपकी नौकरी के लिए यह गोचर काल अनुकूल साबित होगा और आप जितनी मेहनत करेंगे, उसी के अनुपात में आपको अच्छा लाभ भी मिलेगा.
मकर-
सूर्य का गोचर आपकी राशि से चतुर्थ भाव में होगा. सूर्य के इस भाव में गोचर करने से आपकी संतान को कुछ शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
शारीरिक रूप से आप भी अपने अंदर गर्मी और पित्त की असंतुलित स्थिति को
महसूस करेंगें. महत्वपूर्ण परियोजनाएं अटक सकती हैं. नौकरी से निराश होकर
नौकरी बदलने का विचार भी बना सकते हैं.
कुंभ-
आपकी राशि से तीसरे भाव में सूर्य का गोचर अपना आकार लेगा. मानसिक रूप से आप अधिक संतुष्ट नहीं रहेंगे. गोचर के प्रभाव से परिवार का वातावरण ज्यादा अनुकूल नहीं रहेगा.
यदि आप व्यापार करते हैं तो यह आपके लिए लाभ की स्थिति लेकर आएगा, लेकिन आपको किसी विशेषज्ञ का सहयोग लेने की भी आवश्यकता पड़ेगी.
मीन-
सूर्य आपकी राशि के दूसरे भाव में प्रवेश करेगा. सूर्य के इस गोचर का आपको समुचित लाभ मिलेगा और आपके साहस और पराक्रम में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. आप मानसिक तौर पर भी मजबूत दिखेंगे.
करियर में भी उत्थान के योग बनेंगे. अपने दोस्तों की मदद से अपने व्यापार
में सफलता अर्जित करेंगे. यह समय आपके जीवनसाथी के लिए भी अच्छा रहने वाला
है.