Advertisement

धर्म

वक्री बुध उदय होकर देंगे महालाभ, जानिए किन राशियों का होगा बेड़ा पार

aajtak.in
  • 10 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST
  • 1/14

बुध आज वक्री होकर उदय हो रहा है. बुध को बुद्धि, धन, व्यापार और शिक्षा का ग्रह माना जाता है. माना जाता है कि वक्री बुध बहुत लाभ देने वाले हैं. इतना ही नहीं बुध 12 जुलाई को वक्री से मार्गी भी हो जाएंगे. बुध के उदय और मार्गी होने से परिस्थितियां तेजी से बदलेंगी.

  • 2/14

अब तक बुध वक्री होकर अस्त चल रहे थे जिसका राशियों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा था लेकिन अब बुध के उदय होने के बाद जातकों को शुभ परिणाम मिलने लगेंगे. बुध के उदय और मार्गी होने से व्यापार-व्यवसाय में तेजी आएगी. आचार्य भूषण कौशल से जानते हैं कि उदय हो रहा बुध किन राशियों के लिए सफलता के मार्ग खोलने वाला है.

  • 3/14

मेष


बुध के उदय और मार्गी होने के प्रभाव से आपके अंदर साहस और पराक्रम की वृद्धि होगी. आप में नई चुनौतियों का मुकाबला करने की हिम्मत आएगी. आपको कोई नई खुशखबरी मिल सकती है. नए-नए विचारों का आदान-प्रदान होगा और नए लोगों से मित्रता भी हो सकती है. अगर किसी से कर्ज लिया हो तो उसे चुका पाने में समर्थ होंगे. बुध के मार्गी होते ही आपकी सारी आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगीं.

Advertisement
  • 4/14

वृषभ


बुध ग्रह को आपकी राशि से दूसरे और पांचवें भाव का स्वामित्व प्राप्त है. है. यह समय आपके लिए धन के मामले में बहुत अच्छा रहने वाला है. इस दौरान आप धन का संचय कर पाने में आप सफल रहेंगे और आर्थिक रुप से आपकी स्थिति मजबूत होगी. यदि आप विद्यार्थी हैं और कोई पढ़ाई कर रहे हैं तो उसमें आपको अच्छे परिणामों की प्राप्ति होने की प्रबल संभावना बन रही है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव की स्थिति बनेगी. अपनी शिक्षा के माध्यम से भी आप धन अर्जित कर पाएंगे.

  • 5/14

मिथुन


बुध आपकी राशि के लिए राशि स्वामी भी है और आप के चतुर्थ भाव का स्वामी भी. बुध के मार्गी होने से समाज में आपकी पहचान बढ़ेगी और आपकी सेहत में सुधार होगा. दांपत्य जीवन में परेशानियां बढ़ सकती है, इसकी मुख्य वजह एक दूसरे की बातों को ना समझना होगी. परिवार में वैसे घरेलू रूप से शांति होगी और लोग आपसे सलाह लेना पसंद करेंगे. इस समय अपनी आंतरिक क्षमता का विकास करने में सफल होंगे. बिजनेस में तरक्की होगी.

  • 6/14

कर्क


किसी से मामूली विवाद होने की भी संभावना रहेगी. आपके भाई बहन अच्छा अनुभव करेंगे. एक बात का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा कि अपने मान सम्मान पर आंच ना आने दें और इसके लिए कोई भी ऐसा कार्य न करें जो आपके लिए बदनामी का कारण बन जाए. अपने कार्य क्षेत्र को लेकर सजग रहें और कोई भी गलती ना करें. इस दौरान आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. बुध के मार्गी होने से आपकी निर्णय क्षमता अच्छी होगी.

Advertisement
  • 7/14

सिंह


बुध आपके द्वितीय भाव और एकादश भाव का स्वामी है. बुध के उदय होने से आपकी कमाई में अच्छी वृद्धि देखने को मिलेगी. आप आर्थिक लाभ की प्राप्ति के उद्देश्य से जो कार्य करेंगे उसमें सफलता मिलेगी. लंबे समय से अटके हुए काम जिसके लिए आपने काफी जोर लगाया था पूरे हो जाएंगे. आपके सामाजिक जीवन में वृद्धि होगी और नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा. जहां भी आप अपने दिमाग का प्रयोग करेंगे और अपनी बुद्धि लगाएंगे वहां आपको फायदा होगा.

  • 8/14

कन्या


काम के प्रति जागरूक रहना और वफादार रहना एक अच्छी बात है लेकिन हद से ज्यादा काम करना आपको तनाव दे सकता है. कार्यस्थल पर आप बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन काम के साथ-साथ आराम करना भी आवश्यक रहेगा. आपके फैसलों से आपकी पहचान बनेगी और लोग आपके काम की तारीफ करेंगे. विदेशी स्रोतों से लाभ मिलने की संभावना रहेगी और विदेश यात्रा से संबंधित प्लानिंग हो सकती है. व्यापार के मामलों में सफलता मिलेगी.

  • 9/14

तुला


बुध के उदय होने से आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आपको उत्तम लाभ प्राप्ति के अवसर प्राप्त होंगे. आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी और आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा. लोग आपके ज्ञान का लोहा भी मानेंगे. इस दौरान की गई यात्रा आपके लिए अच्छी फल दायक साबित होंगी और भाई बहनों को भी लाभ होगा. आपके पिता के साथ आपके संबंध पहले के मुकाबले और भी अधिक मधुर बनेंगे. इस दौरान आप लोगों के प्रिय पात्र बनेंगे और आपकी लेखन में भी रूचि बढ़ेगी.

Advertisement
  • 10/14

वृश्चिक


आपको अचानक से धन प्राप्ति के योग बनेंगे. इस दौरान आपके जीवन साथी के व्यवहार में कुछ बदलाव आएगा जो आपको रास नहीं आएगा. बुध त्वचा का कारक है इसलिए त्वचा संबंधित कोई रोग, खुजली, दाद, खाज, एलर्जी या शरीर पर चकत्ते पड़ना आदि समस्याएं हो सकती हैं. इस दौरान आप कोई गुप्त व्यावसायिक योजना भी बना सकते हैं. बुध बुद्धि का प्रदाता ग्रह है इसलिए यह आपको गुप्त ज्ञान,रहस्य, खोज, शोध आदि में काफी मदद करेगा. इनसे संबंधित क्षेत्र में आपको अच्छे लाभ मिलेंगे.

  • 11/14

धनु


बुध के उदय से आपके पदोन्नति की स्थिति बनेगी लेकिन बीच में कुछ अटकाव आएंगे जिनको आपको ही दूर करना होगा. संचार के माध्यमों में सुधार आएगा, वहीं जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर गहन बातचीत हो सकती है. करियर के लिए ये मार्गी बुध अनुकूल साबित होगा. यदि आप अपनी बात पर ध्यान देंगे तो संतुलन बना रहेगा और चीजें आपके पक्ष में रहेंगी. आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी और उससे लाभ भी होगा. अधिक सोचने विचारने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अधिक सोचने विचारने की स्थिति में कामों में विलंब होगा.

  • 12/14

मकर


आप जो मेहनत करेंगे उसका फल आपको प्राप्त होगा. आपके खर्चों में वृद्धि होने की पूरी पूरी संभावना है. इस दौरान जीवनसाथी का स्वास्थ्य थोड़ा प्रभावित हो सकता है. आप अपने स्वास्थ्य के बारे में थोड़े चिंतित रहेंगे. आप अपने निकट के लोगों का बहुत अधिक ध्यान रखेंगे और उनके प्रति चिंतित भी रहेंगे. अपने कर्तव्य का भली प्रकार निर्वाहन करें. इस दौरान जो भी चुनौतियां आपके सामने आएंगी, आप उनका डटकर सामना करेंगे. नौकरी बदलने के योग बन सकते हैं.

  • 13/14

कुंभ


बुध के मार्गी होने से आपको नई-नई चीजें सीखने का मन करेगा और आपकी शिक्षा के क्षेत्र में सुधार होंगे. बुद्धि में वृद्धि होगी और एक ही चीज को दोहराना आपको पसंद आएगा. इस दौरान आपकी आमदनी में भी अच्छी बढ़त देखने को मिलेगी. सामान्य रूप से अलग कुछ विशेष विषयों जैसे कि ज्योतिष, शास्त्र, लेखन आदि में आपकी रूचि अधिक बढ़ेगी. इस दौरान आपकी संतान को स्वास्थ्य का सुख मिलेगा. आप उनके प्रति स्नेह का भाव रखेंगे और उनके साथ अपनी बातें करना तथा कुछ नए खेल खेलना भी आपको खूब रास आएगा.

  • 14/14

मीन


आप अपने पारिवारिक जीवन में अधिक व्यस्त रहेंगे और आवश्यकतानुसार उसको पर्याप्त समय देंगे. घरेलू कार्य में व्यस्तता आपको परिवार के लोगों का प्रिय बनाएगी और आप इस दौरान कोई नया घर अथवा वाहन खरीदने का विचार भी बना सकते हैं. आपके गृहस्थ जीवन में भी सामंजस्य बना रहेगा जिससे परिवार में सुख शांति का एहसास होगा. यदि आपका जीवनसाथी कार्यरत है तो उसे एक नई पहचान मिलेगी. आपको अपने दांपत्य जीवन में सुखों का अनुभव होगा. इस दौरान आप कुछ अच्छे निर्णय लेंगे और उसके मूल में आपकी सहज बुद्धि ही होगी.

Advertisement
Advertisement