नए सप्ताह की शुरुआत बेहद शुभ घड़ी में हुई है. रक्षाबंधन के साथ श्रावण मास का पांचवां सोमवार और पूर्णिमा भी इसी दिन है. साथ ही अगले दिन से भाद्रपद की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में ये सप्ताह कई राशियों के लिए बेहद फलदायी रहने वाली है. कन्या, वृश्चिक, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए नया सप्ताह अच्छा रहने वाला है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा से जानते हैं किन राशि वालों के लिए नया सप्ताह बढ़िया गुजरेगा और किन लोगों के सामने कठिनाइयां हो सकती हैं?
मेष- उत्सव उत्साह धर्म आस्था संग आए इस सप्ताह में भाग्य की प्रबलता से
कार्य बनेंगे. उत्तरोत्तर शुभता के संकेत हैं. पिता प्रबंधन से लाभ होगा.
महत्वपूर्ण लोगों से भेंट के अवसर बनेंगे. पद प्रतिष्ठा प्रभाव बढ़ेंगे.
योजनाओं पर निसंकोच अमल बढ़ाएं. बड़प्पन बनाए रखें. लाभ पर फोकस बढ़ेगा.
वृष-
अप्रत्याशित घटनाक्रम पर साहस से विजय के संकेतों संग आए इस सप्ताह में
सबको साथ लेकर आगे बढ़ें. मनोबल उत्तरोत्तर बढ़त पर रहेगा. व्यक्तिगत
क्षमताओं में वृद्धि होगी. शुरूआत धीमी रह सकती है. धैर्यपूर्वक आगे बढ़ें.
नए समझौते आकार ले सकते हैं. निजी मामलों में प्रभावी रहेंगे. स्वास्थ्य का
ध्यान रखें.
मिथुन- साझेदारी को समर्थन देते आए इस सप्ताह में
सावधानी से आगे बढ़ें. मेहनत का फल अवश्य मिलेगा. पेशेवरता बनाए रखें.
जिम्मेदारियों का निर्वहन करें. खर्च बढ़ा हुआ रहेगा. संगठन क्षमता बढ़ेगी.
उत्तरार्ध अपेक्षाकृत अधिक प्रभावी रहेगा. भाग्यबल से इच्छित परिणाम
प्राप्त हो सकते हैं. नवीनता से बचें.
कर्क- सेवा भाव बढ़ाते आए इस
सप्ताह में जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते चलें. करीबी सहयोगी होंगे. शुभ
प्रस्ताव मिल सकते हैं. दाम्पत्य में शुभता रहेगी. लाभ पर फोकस बनाए रखें.
परीक्षा प्रतिस्पर्धा में प्रभावी रहेंगे. आरंभ में ठगों से सावधान रहें.
स्वास्थ्य का ध्यान रखें. महत्वपूर्ण कार्यों को मध्य में करने की सोच
रखें.
सिंह- प्रेम और स्पर्धा में रुचि बढ़ाते आए इस सप्ताह स्मार्ट
वर्किंग पर जोर देंगे. बौद्धिक प्रयास संवरेंगे. जल्दबाजी से बचें. सप्ताह
की शुरूआत अच्छी रहेगी. मध्य में सावधानी रखें. पेशेवरता बनाए रखें. लेनदेन
में सतर्कता बढ़ाएं. जीवनसाथी उपलब्धि अर्जित कर सकता है. बहस में न पड़ें.
साझीदारी में स्पष्टता रखें.
कन्या- सुख सुविधाओं और लाभ में वृद्धि
का संकेतक सप्ताह है. वाणिज्यिक कार्यों में रुचि रहेगी़. प्रतिस्पर्धा
एवं संपर्क का लाभ उठाएंगे. निजी मामलों में धैर्य से काम लें. कामकाज में
अनुकूलता रहेगी. विस्तार की योजनाओं पर फोकस रखें. परिजनों की सुनें.
सप्ताह मध्य तुलनात्मक रूप से अधिक अच्छा रहेगा.
तुला- सामाजिकता
बढ़ाता आया सप्ताह शुभ फलकारक है. अपनों से नेह प्रेम विश्वास बढ़ेगा.
वस्तुओं के संग्रह में रुचि रह सकती है. कामकाजी गतिविधियों में आगे
रहेंगे. सूचनाओं का आदान प्रदान बढ़ेगा. महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी
लाएंगे. पूर्वार्ध की अपेक्षा उत्तरार्ध अधिक सकारात्मक रहेगा. संकीर्णता
और दिखावे से बचें. मित्रों का सहयोग मिलेगा.
वृश्चिक-
परिजनों में प्रेम और विश्वास बढ़ाता आया यह सप्ताह सुख सौख्य संस्कार पर
जोर देने वाला है. भाग्य की प्रबलता बनी रहेगी. आवश्यक कार्यों को
पूर्वार्ध में कर लेने की कोशिश करें. खान-पान अच्छा रहेगा. व्यक्तिगत
प्रयासों में सफल होंगे. जल्दबाजी में निर्णय न लें. कार्य व्यापार में
शुभता बनी रहेगी.
धनु- फेस्टिव सीजन में यह उम्मीदों का सप्ताह है.
अति उत्साह में कार्य करने से बचें. अवरोधों में कमी आएगी. अपनों की
अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. निजी मामले संवार पर रहेंगे. महत्वपूर्ण चर्चाओं
में शामिल हो सकते हैं. खान-पान अच्छा रहेगा. आवश्यक कार्यों को पूर्वार्ध
में करें. अड़ियलपन और दिखावे से बचें.
मकर- छोटे समय की योजनाओं को
महत्व दें. भविष्य की योजनाओं में निवेश संभव है. वाणिज्यिक कार्यों में
रुचि रहेगी. उत्तरोत्तर उन्नति के अवसर बने रहेंगे. रिश्ते बेहतर होंगे.
मित्रों का सहयोग मिलेगा. प्रेमसंबंध प्रगाढ़ होंगे. न्यायिक मामलों में
धैर्य रखें. स्वास्थ्य की अनदेखी से बचें. वाणी व्यवहार में मधुरता बढ़ेगी.
कुंभ-
कार्यविस्तार संग लाभ पर फोकस बढ़ाता आया यह सप्ताह मेहनत से आगे रखेगा.
उत्साहित बने रहेंगे. साख सम्मान में वृद्धि होगी. उत्तरार्ध अधिक प्रभावी
रहेगा. महत्वपूर्ण लोगों से भेंट संभव. प्रशासन प्रबंधन से जुड़े कार्य गति
पा सकते हैं. संतान से शुभ समाचार संभव. संपत्ति के मामले पक्ष में रहेंगे.
मीन-
कार्यक्षेत्र में तालमेल बढ़ाता आया सप्ताह प्रतिस्पर्धा में सहायक है.
धर्म आस्था और विश्वास को बल मिलेगा. महत्वपूर्ण चर्चाएं संभव हैं. अवसरों
की अधिकता रहेगी. महत्वपूर्ण प्रयासों को पूर्वार्ध में कर लें. उत्तरार्ध
में तर्क विवाद से बचें. खर्च पर नियंत्रण रखें. मित्रों से भेंट होगी.
सूचना संपर्क अच्छा रहेगा.