साल 2020 आपके लिए कैसा रहेगा? नए वर्ष में कौन सी चीजें आपके लिए शुभ रहेंगी? या नए साल में क्या करने से भाग्योदय होगा? इस तरह के कई सवाल लोगों के जेहन में घूम रहे हैं. मेष और मीन राशि के जातकों के लिए साल 2020 काफी शुभ माना जा रहा है. आइए जानते हैं इन राशि के जातकों के लिए आने वाला साल कितना लकी होगा.
मेष-
मेष राशि के जातकों के लिए साल 2020 में लाल रंग सबसे शुभ रहने वाला है. इस रंग के वस्त्र या वस्तु आपको लाभ देंगी. आने वाले साल में यह रंग आपको हमेशा अच्छे संकेत देगा. इस राशि के जातकों का भाग्य प्रतिशत होगा 85 है. यानी साल 2020 इस राशि के लिए काफी लकी साबित होने वाला है. मेष राशि वालों के साथ कुछ भी अशुभ होने की संभावना भी काफी कम है.
वृष-
वृष का शुभ रंग सफेद होगा. ये रंग आपके जीवन में शांति और कामबायी का प्रतीक बनकर आएगा. इस राशि के जातकों का भाग्य प्रतिशत होगा 65 है. यानी साल 2020 आपके लिए सामान्य से थोड़ा ज्यादा बेहतर होगा.
मिथुन-
मिथुन राशि वालों के लिए हरा रंग शुभ होगा. हरा रंग आपके जीवन में खुशियों के तमाम रास्ते खोलेग और बिगड़े काम बनाएगा. हाय से बचाने में भी यह रंग सुरक्षा कवच की तरह आपकी रक्षा करेगा.
मिथुन-
इस रंग के देखने भर से आपकी आंखों में सालभर चमक रहेगी. इस राशि वालों के लिए यात्रा के भी योग बन रहे हैं. आपका भाग्य प्रतिशत 70 होगा.
कर्क-
कर्क राशि वालों के लिए बैंगनी रंग शुभ होगा. बैंगनी रंग आपको बीमारियों और कष्टों से दूर रखेगा. ये रंग पूरे साल आपके लिए लकी साबित होने वाला है.
कर्क-
इस राशि के लोग किसी तरह के विवाद में पड़ने का प्रयास न करें. बैंगनी रंग के फूल का एक पौधा घर में लाना शुभ रहेगा. आपका भाग्य प्रतिशत 75 होगा.
सिंह-
सिंह राशि का शुभ रंग होगा गुलाबी. ये रंग आपकी जिंदगी में प्यार का रंग घोलने का काम करेगा. आप इस रंग का दुपट्टा, पर्स या ब्रेसलेट अपने साथ कैरी कर सकते हैं. सिंह राशि के प्रेमी जोड़ों की जिंदगी में गुलाबी रंग का बड़ा महत्व रहने वाला है.
सिंह-
सिंह राशि के प्रेमी जोड़ों की जिंदगी में गुलाबी रंग का बड़ा महत्व रहने वाला है. इनका भाग्य प्रतिशत 70 होगा.
कन्या-
कन्या राशि के जातकों के लिए धानी यानी लाइट ग्रीन (हरा) रंग शुभ रहने वाला है. ये रंग साल 2020 में आपको सही मार्ग रास्ता दिखाने में मददगार होगा.
कन्या-
इस राशि के जातकों के लिए घर के द्वार पर पौधे आदि लगाने से शुभ परिणाम मिलेंगे. इस राशि के जातकों का भाग्य प्रतिशत 75 होगा.
तुला-
तुला राशि के जातकों के लिए क्रीम कलर लकी होगा. ये रंग आपके वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाने में मददगार होगा. इस रंग की किसी भी छोटी वस्तु को हमेशा अपने पास रखें.
तुला-
तुला राशि के लोग इस रंग की किसी भी छोटी वस्तु को हमेशा अपने पास रखें. आपका भाग्य प्रतिशत 60 होगा.
वृश्चिक-
वृश्चिक राशि वालों के लिए नारंगी रंग शुभ रहने वाला है. इस रंग के फल और सब्जियों का सेवन करने से आपका स्वास्थ्य पूरे साल अच्छा रहेगा. आपका भाग्य प्रतिशत 80 होगा.
वृश्चिक-
वृश्चिक राशि के अपने वार्डरोब में इस कलर के कपड़े और घर की दीवारों पर इस रंग का पेंट करवा सकते हैं. आपका भाग्य प्रतिशत 80 होगा.
धनु-
धनु राशि वालों के लिए पीला रंग शुभ होगा. इस रंग का पर्स या इस रंग के कपड़े पहनने से आपको शुभ समाचार मिलेंगे. आप चाहें तो इस रंग की वस्तुएं दान में भी दे सकते हैं.
धनु-
पीला रंग धनु राशि के लोगों को नौकरी और कारोबार में भी तरक्की के संकेत देगा. आपका भाग्य प्रतिशत 75 होगा.
मकर-
मकर राशि के जातकों के लिए हरा रंग शुभ होगा. घर में हरे रंग की चीजें रखने से घर में सुख-शांति का महौल रहेगा.
मकर-
मकर- ऑफिस में भी अपने टेबल आप छोटा सा पौधा इस रंग के प्रतीक के रूप में सामने रख सकते हैं. आपका भाग्य प्रतिशत 65 होगा.
कुम्भ-
कुम्भ- नीले रंग की वस्तुओं किसी को दान करने से आपकी जीवन में सुख की कभी कमी नहीं आएगी. आपका भाग्य प्रतिशत 70 होगा.
कुम्भ-
कुम्भ राशि वालों के लिए नीला रंग शुभ होगा. इस रंग के कपड़े पहनने से मन शांत रहेगा और मानसिक अवसाद से दूर रहेंगे.
मीन-
मीन राशि वालों के लिए गोल्डन रंग अच्छा माना जा रहा है. साल 2020 में हाथ या गले में सोने का कोई आभूषण पहनना आपके लिए शुभ रहेगा. मीन राशि वालों के लिए यह रंग बड़ा लाभकारी रहने वाला है.
मीन-
आप चाहें तो उंगली में कोई हल्की सी गोल्ड रिंग भी कैरी कर सकते हैं इस राशि वालों का भाग्य प्रतिशत भी अच्छा है. आपका भाग्य प्रतिशत 75 होगा.