Advertisement

‘माइकल शूमाकर का स्वास्थ्य ठीक नहीं’

फरारी के पूर्व अध्यक्ष लुका कोर्डेरो डी मोंटेजेमोलो ने कहा है कि सात बार के फॉर्मूला-1 चैम्पियन माइकल शूमाकर का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. 31 वर्षीय मोंटेजेमोलो ने शूमाकर के स्वास्थ्य के बारे में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया.

शूमाकर दिसंबर 2013 में स्की करते समय गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे शूमाकर दिसंबर 2013 में स्की करते समय गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे
अभिजीत श्रीवास्तव/IANS
  • ज्यूरिख,
  • 05 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

फरारी के पूर्व अध्यक्ष लुका कोर्डेरो डी मोंटेजेमोलो ने कहा है कि सात बार के फॉर्मूला-1 चैम्पियन माइकल शूमाकर का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. 31 वर्षीय मोंटेजेमोलो ने शूमाकर के स्वास्थ्य के बारे में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया.

मोंटेजेमोलो ने बताया, ‘मेरे पास खबर है और दुर्भाग्य से यह अच्छी नहीं है.’

माइकल शूमाकर दिसंबर 2013 में फ्रांस के मेरिबेल में आल्प्स पहाड़ी पर स्की करते समय गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे. वह स्विट्जरलैंड में स्थित अपने घर में उपचार ले रहे हैं.

Advertisement

पिछले साल नवंबर में एफआईए के अध्यक्ष जीन टोड ने कहा कि दुर्घटना के दो साल बाद भी शूमाकर 'संघर्ष' कर रहे हैं.

मोंटेजेमोलो ने कहा, ‘जीवन भी अजीब है. वह एक बेहतरीन ड्राइवर हैं और उनके साथ 1999 में फरारी संबंधित सिर्फ एक हादसा हुआ था.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement