Advertisement

बांग्लादेशी फैन्स ने सोशल मीडिया पर डाली धोनी की विवादित तस्वीर, भड़के शास्त्री

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई इस तस्वीर में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन के हाथ में धोनी का सिर लिए दिखाया गया है.

सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल
संदीप कुमार सिंह
  • मीरपुर,
  • 05 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

एशिया कप के फाइनल मुकाबले से पहले भारत और बांग्लादेश के बीच एक बड़ा विवाद सामने आया है. बांग्लादेश के क्रिकेट फैन्स ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जो कि विवादों में आ गया है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई इस तस्वीर में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन के हाथ में धोनी का सिर लिए दिखाया गया है.

Advertisement

सवाल पर भड़के रवि शास्त्री
इससे जुड़े सवाल पर इंडियन टीम के डायरेक्टर रवि शास्त्री से जब सवाल पूछा गया तो शास्त्री भड़क गए. शास्त्री ने कहा कि हम इन सब बातों पर ध्यान नहीं देते हैं. सिर्फ क्रिकेट खेलते हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे पूछा- सोशल मीडिया में वायरल हो रही धोनी और तस्कीन की फोटो पर आपका क्या कहना है... इस पर शास्त्री बुरी तरह भड़क गए. उन्होंने कहा, 'मैं पेपर-वेपर नहीं पढ़ता हूं. हम सिर्फ क्रिकेट खेलते हैं.' इतना ही नहीं शास्त्री ने आगे कहा, 'पेपर आप ही पढ़ो.'

क्या है इस विवादित फोटो में
एक बांग्लादेशी फैन ने फोटोशॉप से बांग्लादेशी फास्ट बॉलर तस्कीन अहमद के हाथ में भारतीय कप्तान एमएस धोनी का कटा हुआ सिर पकड़ा हुआ दिखाया है. इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर इंडियन फैन्स की प्रतिक्रिया भी काफी कड़ी है. एक इंडियन फैन ने तो तस्कीन को आईएसआईएस का आतंकी करार दिया. बता दें कि इससे पहले भी बांग्लादेशी फैन्स इस तरह की हरकतें करते रहे हैं. पिछले साल भारत-बांग्लादेश वनडे सीरीज के दौरान प्रथम ओलो ने एक फोटो जारी की थी. जिसमें भारतीय टीम के स्टार्स के सिर अध मुंड़े नजर आ रहे थे.

Advertisement

रविवार को बांग्लादेश के साथ टीम इंडिया का फाइनल मैच है. भारतीय टीम इस सीरीज में अभी तक अजेय रही है जबकि बांग्लादेश पाकिस्तान को हराकर सीरीज के फाइनल में पहुंचा है. लोगों को रविवार को अच्छे मैच की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement