Advertisement

क्या आपके स्मार्टफोन में हैं ये 5 जरूरी Apps, अगर नहीं तो आज ही करें इंस्टॉल

आइए जानते हैं उन एप्स के बारे में जो हर किसी को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करने चाहिए.

स्मार्टफोन में जरूर डाउनलोड करें ये 5 App स्मार्टफोन में जरूर डाउनलोड करें ये 5 App
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

हम सभी अपने स्मार्टफोन में फेसबुक, वाट्सएप, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे एप्स इंस्टॉल करना नहीं भूलते क्योंकि ये हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं. ऐसे में कुछ एप्स ऐसे भी हैं जो आपको एंटरटेन भले ही न करें लेकिन जरूरत के समय वही आपके काम आएंगे.

आइए जानते हैं उन एप्स के बारे में जो हर किसी को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना ही चाहिए.

Advertisement

1. LastPass
यह एक ऐसा एप है जिसके जरिए आपको अलग-अलग साइट्स के लिए ढेर सारे पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बस याद रखना होगा तो सिर्फ एक पासवर्ड जो इस एप का होगा. यह एप आप एंड्रॉयड, iOS और विंडोज डिवाइसेस पर इंस्टॉल कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के बाद आप सारे पासवर्ड्स बहुत ही सुरक्षित तरीके से इस एप में स्टोर कर सकते हैं.

2. NewsHunt
आप घर, ऑफिस में रहें या फिर कहीं घूमने जाएं , देश और दुनिया की ताजा खबरों से खुद को अपडेट रखना जरूरी है. ऐसे में न्यूज हंट आपके सबसे ज्यादा काम आएगा. यह देश के लगभग सभी प्रमुख भाषाओं में अखबार, चैनल, वेबसाइट और मैगजीन को खुद में समेटे हुए है.

3. Just dial
जस्ट डायल एक ऐसा एप है जिसके जरिए आप देश के किसी भी शहर में होकर हर तरह के फोन नंबर और एड्रेस की जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा इसके जरिए आप यह भी पता लगा सकते हैं कि आपका सबसे नजदीकी एटीएम और रेस्त्रां की लोकेशन क्या है.

Advertisement

4. Google Drive
इस ड्राइव का इस्तेमाल करके आप अपने सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे फोटोज, वीडियोज, एक्सेल शीट्स और पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन्स की सॉफ्ट कॉपी स्टोर कर सकते हैं जो आपके फोन के स्टोरेज को बचा देता है.

5. Paytm
एंड्रॉयड, iOS और विंडोज मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्ध एप आपके लिए खास साबित होगा.  इसके जरिए आप न सिर्फ किसी भी बिल का पेमेंट कर सकते है बल्कि फोन रिचार्ज, मनी ट्रांस्फर और ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement