Advertisement

डेंगू ने ली दारोगा की जान, परिवार ने पुलिस महकमे पर लगाया गंभीर आरोप

लखनऊ में शनिवार को गाजीपुर थाने में तैनात एक दारोगा की डेंगू बीमारी से मौत हो गई मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

इलाज के दौरान हुई मौत इलाज के दौरान हुई मौत
अभिषेक रस्तोगी
  • लखनऊ,
  • 13 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

लखनऊ में शनिवार को गाजीपुर थाने में तैनात एक दारोगा की डेंगू बीमारी से मौत हो गई मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने आरोप लगाया कि दरोगा ने डेंगू की बीमारी के दौरान छुट्टी मांगी थी, लेकिन छुट्टी नहीं मिली.

दारोगा के परिवार का गंभीर आरोप
यह पूरा मामला लखनऊ के गाजीपुर थानाक्षेत्र का है, जहां पर गाजीपुर थाना क्षेत्र के भूतनाथ चौकी इंचार्ज कृष्ण गोपाल शर्मा पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था दारोगा के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बीमारी के दौरान उन्होंने छुट्टी मांगी थी. लेकिन छुट्टी नहीं मिली इसी कारण इलाज कराने में भी देर हुई और जिसके चलते उसकी मौत हो गई.

Advertisement

इलाज के दौरान हुई मौत
दारोगा को डेंगू की बीमारी के चलते पिछले दिनों लखनऊ के शेखर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी सांसें थम गईं. मौत की खबर मिलते ही दारोगा के घर में कोहराम मच गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement