Advertisement

तो प्रशांत ने क्या PIL इंडस्ट्री से कमाई है इतनी दौलत: आशीष खेतान

आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान ने खुद पर लगे आरोपों पर पलटवार करते हुए प्रशांत भूषण पर आरोप लगाए हैं. प्रशांत भूषण ने आशीष खेतान पर 'पेड न्यूज' करने का आरोप लगाया था. इस पर जवाब देते हुए आशीष ने प्रशांत की संपत्ति पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या वह 'पीआईएल इंडस्ट्री' से पैसा कमाते हैं?

Ashish Khetan Ashish Khetan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान ने खुद पर लगे आरोपों पर पलटवार करते हुए प्रशांत भूषण पर आरोप लगाए हैं. प्रशांत भूषण ने आशीष खेतान पर 'पेड न्यूज' करने का आरोप लगाया था. इस पर जवाब देते हुए आशीष ने प्रशांत की संपत्ति पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या वह 'पीआईएल इंडस्ट्री' से पैसा कमाते हैं?

गौरतलब है कि प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव समेत चार नेताओं को पार्टी ने सोमवार देर रात 'पार्टी विरोधी' गतिविधियों के लिए बर्खास्त कर दिया था. इससे पहले खुद को भेजे गए नोटिस पर सफाई देते हुए प्रशांत भूषण ने आशीष खेतान पर एस्सार ग्रुप से संबंध रखने के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि आशीष ने पत्रकार रहने के दौरान 'तहलका' मैगजीन में 2जी घोटाले पर कुछ खबरें लिखी, जिसके बाद 'एस्सार' ने इस मैगजीन को फेस्ट कराने के लिए 3 करोड़ रुपये दिए. गौरतलब है कि 'एस्सार ग्रुप' 2जी घोटाले के आरोपियों में से एक है.

Advertisement

इस पर पलटवार करते हुए मंगलवार को आशीष ने कहा, 'भूषण परिवार के पास 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. मैं जानना चाहता हूं क्या यह जनहित याचिकाओं (पीआईएल) से कमाई गई दौलत है? अगर यह सच है तो पीआईल डालना तो एक बड़ी इंडस्ट्री है.'

गौरतलब है कि प्रशांत भूषण सुप्रीम कोर्ट में देश के जाने माने वकील हैं. वह अलग-अलग मुद्दों पर जनहित याचिकाएं डालने के लिए जाने जाते हैं. बीते समय में उनकी पीआईएल कई बड़े मामलों के भंडाफोड़ का कारण बनी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement