Advertisement

4,000 mAh की बैट्री और ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Acer Liquid Z630S

ताइवान की कंपनी Acer ने भारत में दो बजट स्मार्टफोन, Liquid Z530 और Z630S, लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत क्रमशः 6,999 रुपये और 10,999 रुपये हैं.

Acer Liquid Z630S Acer Liquid Z630S
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

ताइवान की कंपनी Acer ने भारत में दो बजट स्मार्टफोन, Liquid Z530 और Z630S, लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत क्रमशः 6,999 रुपये और 10,999 रुपये हैं. वहीं, कंपनी ने ऐलान किया है कि आगे की बिक्री के लिए ये दोनों स्मार्टफोन 'मेक इन इंडिया कैंपेन' के तहत दिसंबर से भारत में बनाए जाएंगे. कंपनी ने भारत में अपने फोन बेचने के लिए ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है.

Acer Liquid Z530 की बिक्री गुरुवार से फ्लिपकार्ट पर की जाएगी जबकि Acer Liquid Z630S को खरीदने के लिए आपको 12 नवंबर की फ्लैश सेल का आयोजन करना होगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया है और यह 11 नवंबर तक चलेगा.

Acer Liquid Z530 में जीरो एयर गैप के साथ 5 इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है. साथ ही इसमें 2GB रैम के साथ 1.3GHz का MediaTek MT6735 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इन्बिल्ट मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.

Acer Liquid Z530 स्पैसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: 1.3MHz MediaTek MT 6735 क्वाडकोर
  • रैम: 2GB
  • कैमरा: 8 मेगापिक्सल रियर, 8 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5 इंच एचडी
  • मेमोरी: 16GB
  • बैट्री: 2,420 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप
  • कनेक्टिविटी: OTG, 4G LTE, Micro USB
Acer Liquid Z630S स्पैसिफिकेशन
  • प्रोसेसर: 1.3MHz MediaTek MT 6735 ऑक्टाकोर
  • रैम: 3GB
  • कैमरा: 8 मेगापिक्सल रियर, 8 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5.5 लइंच एचडी
  • मेमोरी: 16GB
  • बैट्री: 4,000 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप
  • कनेक्टिविटी: OTG, 4G LTE, Micro USB

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement