Advertisement

घोटाले में फंसी पंकजा मुंडे को राहत, 'लैब टेस्ट सही पाई गई चिक्की'

सरकारी स्कूलों के छात्रों को दी गई चिक्की में मिट्टी के कण पाए जाने के आरोपों से इंकार करते हुए महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट से कहा कि लैब में इसके सैंपल की जांच से ऐसे किसी पदार्थ की मौजूदगी का खुलासा नहीं हुआ है. यह राज्य सरकार की मंत्री पंकजा मुंडे के लिए बड़ी राहत से कम नहीं है.

ब्रजेश मिश्र
  • मुंबई,
  • 15 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 4:24 AM IST

सरकारी स्कूलों के छात्रों को दी गई चिक्की में मिट्टी के कण पाए जाने के आरोपों से इंकार करते हुए महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट से कहा कि लैब में इसके सैंपल की जांच से ऐसे किसी पदार्थ की मौजूदगी का खुलासा नहीं हुआ है. यह राज्य सरकार की मंत्री पंकजा मुंडे के लिए बड़ी राहत से कम नहीं है.

Advertisement

राज्य सरकार के वकील श्रीहरि अनी ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा, ‘गाजियाबाद में एक प्रतिष्ठित सरकारी प्रयोगशाला में भेजे गए नमूनों में मिट्टी का कोई कण नहीं मिला है.’ इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि सरकारी स्कूलों के छात्रों को घटिया किस्म की चिक्की प्रदान की जा रही है.

जस्टिस वी.एम. कनाडे और जस्टिस अनुजा प्रभुदेसाई की बेंच संदीप अहीर तथा कुछ अन्य लोगों की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है.

206 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप
याचिकाकर्ताओं ने 206 करोड़ रूपये के कथित चिक्की घोटाले की जांच हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस से कराने की मांग की है. इस मामले में राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे आरोपों के घेरे में आई थीं. बेंच ने स्कूली बच्चों को चिक्की वितरित करने पर लगाई गई रोक का अंतरिम आदेश 17 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया है.

Advertisement

सरकार के वकील ने कोर्ट को सूचित किया कि फिलहाल छात्रों को वितरण के लिए चिक्की का कोई भंडार नहीं बचा है और जब्त की चिक्की के इस्तेमाल करने की मियाद पूरी हो गई है, ऐसे में इसका इस्तेमाल अब नहीं हो सकता. सरकार ने जनहित याचिका के जवाब में हलफनामा दायर किया है. कोर्ट ने पिछले महीने सरकार से कहा था कि उन ठेकेदारों को भुगतान नहीं कया जाए जिन्होंने आंगनबाड़ियों के छात्रों को मुफ्त में चिक्की बांटने के लिए की आपूर्ति की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement