Advertisement

AAP पर बीजेपी का पलटवार, महेश गिरी बोले- वायरस हैं केजरीवाल, जहां जाते हैं विनाश लाते हैं

बीजेपी सांसदों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केजरीवाल सरकार के 70 वादों पर सवाल उठाए. बीजेपी सांसदों ने इस दौरान केजरीवाल सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

केंद्र सरकार पर लगातार निशाना साध रही दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर अब बीजेपी सांसदों ने हमला बोला है. केजरीवाल सरकार पर बीजेपी के 7 सांसदों ने सवाल उठाए हैं. सांसद महेश गिरि ने कहा कि केजरीवाल वायरस हैं, जहां जाते हैं विनाश लाते हैं.

मंगलवार को बीजेपी सांसदों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केजरीवाल सरकार के 70 वादों पर सवाल उठाए. बीजेपी सांसदों ने मीडिया से बातचीत के दौरान केजरीवाल सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की.

Advertisement

'ध्यान भटकाने के लिए लागू किया ऑड-इवन फॉर्मूला'
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अपने 70 सूत्रीय एजेंडा में वादा किया था कि राजधानी में स्वास्थ्य और शिक्षा का स्तर सबसे बेहतर होगा, लेकिन आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों और अस्पतालों का हाल बेहाल है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को धोखा दिया है. बिधूड़ी ने कहा, 'दिल्ली के लिए केजरीवाल नटवरलाल पार्ट-2 बन गए हैं. 400 फीसदी सैलरी बढ़ाने के मुद्दे से लोगों का ध्यान भटकाने को केजरावाल ने ऑड-इवन फॉर्मूला लागू कर दिया.'

'ऑस्ट्रेलिया से मदद मिली लेकिन दिल्ली सरकार से नहीं'
सांसद उदित राज ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जिस गांव को गोद लिया है उसके विकास में दिल्ली सरकार के अधिकारी जरा भी सहयोग नहीं कर रहे. बीजेपी सांसद ने कहा, 'मैंने जिलाधिकारी को 11 बार चिट्ठी लिखी, लेकिन एक बार भी जवाब नहीं मिला. यहां तक कि मुझे ऑस्ट्रेलिया से मदद मिल रही है लेकिन केजरीवाल सरकार से बिल्कुल भी नहीं.'

Advertisement

'केजरीवाल के वादों का क्या हुआ'
केजरीवाल के आरोपों के पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद महेश गिरि ने कहा कि केजरीवाल कार्तिक कॉलिंग कार्तिक के किरदार की तरह हैं. दिल्ली में केजरीवाल कॉलिंग केजरीवाल चल रहा है. उन्होंने कहा, 'AAP को PAAP कहना ज्यादा उचित होगा. केजरीवाल एक वायरस हैं, जहां भी जाते हैं विकास की जगह विनाश लेकर आते हैं.' गिरि ने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा और केजरीवाल सरकार की ओर से सीसीटीवी लगवाए जाने के वादे पर भी सवाल उठाए. उन्होंने सरकार से इस्तीफे की मांग की.

'दिल्ली का दुर्भाग्य जो एक साल में कुछ नहीं मिला'
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आम आदमी पार्टी अभी चुनावी प्रक्रिया में ही अटकी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार काम तो नहीं करती है लेकिन क्रेडिट लेने के लिए तुरंत उतर जाती है. वहीं, केंद्रीय मंत्री और दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि बीते एक साल में आम आदमी पार्टी के कई विधायक जेल गए हैं. संवैधानिक पद पर बैठने वाले व्यक्ति को अपनी सीमाओं का ज्ञान होने चाहिए. उन्होंने कहा कि यह दिल्ली का दुर्भाग्य है जो अब तक उन्हें कोई राहत नहीं मिली. हर्षवर्धन ने कहा, 'अगर कोई केजरीवाल सरकार का एजेंडा पढ़े तो हैरानी होगी कि अब तक राजधानी में कुछ भी नहीं हुआ.'

Advertisement

अस्पताल के टेंडर में हेरफेर का आरोप
सांसद मनोज तिवारी ने भी केजरीवाल सरकार को निशाने पर लिया और कहा कि राजीव गांधी सुपरस्पेश्यलिटी अस्पताल के लिए जो टेंडर पास किया गया था उसमें भी घपला हुआ है. सरकार कंपनी को 14 करोड़ देने जा रही थी, लेकिन जब बीजेपी ने सवाल उठाया तो पहले धनराशि को 9 करोड़ कर दिया गया लेकिन बाद में कंपनी को 14.95 करोड़ का भुगतान ही किया गया. इस संबंध में केजरीवाल सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया है.

बीजेपी ने केजरीवाल को दी संविधान पढ़ने की नसीहत
बीजेपी ने डीडीसीए मामले को लेकर भी केजरीवाल पर निशाना साधा. बीजेपी ने डीडीसीए मामले की जांच के लिए दिल्ली सरकार की ओर से गठित एक सदस्यीय जांच आयोग की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ उस बातचीत को ‘सस्ती लोकप्रियता और दुष्प्रचार’ का कदम करार दिया गया जिसमें उन अधिकारियों के नाम मांगे गए हैं जो इस जांच का हिस्सा होंगे.

जांच आयोग की अगुवाई कर रहे पूर्व सॉलीसिटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम पर आम आदमी पार्टी सरकार की तरफ से काम करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कहा कि वह संविधान पढ़ें. पार्टी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल के कई फैसले ‘असंवैधानिक’ रहे हैं.

Advertisement

'सरकार के दायरे में नहीं DDCA की जांच'
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, ‘डीडीसीए की जांच कराना दिल्ली सरकार के कानूनी दायरे में नहीं है. यह संस्था कंपनी अधिनियम के तहत सोसायटी के तौर पर दर्ज है. सुब्रमण्यम दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के इशारे पर इस तरह का नाटक कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘यह कुछ नहीं बल्कि उसके दुष्प्रचार का हिस्सा है. केजरीवाल को संविधान पढ़ना चाहिए ताकि वह उस ओर ध्यान केंद्रित कर सकें कि उनकी सरकार को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘वास्तव में AAP पाखंडी आम आदमी पार्टी (PAAP) है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement