Advertisement

EXCLUSIVE: अमित शाह का नीतीश पर हमला, बोले- PM बनने के लिए BJP को दिया धोखा

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को आज तक से खास बातचीत में नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने लालू यादव और कांग्रेस से गठबंधन करने को लेकर नीतीश की आलोचना की. बोले- कांग्रेस से हाथ मिलाकर नीतीश ने जेपी को धोखा दिया है.

aajtak.in
  • ,
  • 04 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को आज तक से खास बातचीत में नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने लालू यादव और कांग्रेस से गठबंधन करने को लेकर नीतीश की आलोचना की. बोले- कांग्रेस से हाथ मिलाकर नीतीश ने जेपी को धोखा दिया है.

अमित शाह ने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरजेडी और कांग्रेस के कंधों पर सवार होकर विकास नहीं कर सकते. इस चुनाव में नीतीश महज मुखौटा हैं. उनके पीछे असली चेहरा लालू यादव का ही है. उन्होंने दावा किया कि बिहार में आज भी मोदी लहर है. दो तिहाई के बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी.

Advertisement

ऐसे तो डूबेंगे नीतीश
शाह ने कहा कि नीतीश के एक कंधे पर लालू का जंगलराज है और दूसरे पर कांग्रेस का 12 लाख करोड़ का भ्रष्टाचारी शासन . नीतीश अबकी डूबेंगे. इस चुनाव में अगड़ा-पिछड़ा नहीं चलेगा. हम विकास के लिए चुनाव लड़ेंगे.

लालू की भाषा पर यह कहा
लालू की बीजेपी पर प्रहार के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं, इस बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा कि लालू की भाषा पर बोलना भी बीजेपी कार्यकर्ताओं का अपमान है.

नीतीश ने इसलिए किया मोदी का विरोध
शाह ने कहा कि नीतीश खुद पीएम बनना चाहते थे, इसलिए उन्होंने नरेंद्र मोदी का विरोध किया. बिहार उन्हें अबकी बार सजा देगा. लालू को चारा चोर कहे जाने पर शाह ने कहा कि मैंने लालू को चारा चोर तथ्यों के आधार पर कहा है.

Advertisement

CM का फैसला चुनाव के बाद
बिहार में बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा कि इस पर फैसला चुनाव के बाद ही होगा. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के दलित सीएम वाली टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि यह बात सिर्फ लालू के जवाब में कही गई थी.

ओवैसी से क्यों बौखला रहे हैं लालू
शाह ने सवाल उठाया कि लालू ओवैसी से क्यों बौखला रहे हैं. ओवैसी हमारा कट्ट्टर विरोधी है. लेकिन आप किसी को चुनाव लड़ने से रोक नहीं सकते.

बीफ बैन पर टिप्पणी से इनकार
अमित शाह ने बीफ बैन पर टिप्पणी करने से मना कर दिया. बोले- मीडिया ही कहता है कि मंत्रियों को नहीं बोलना चाहिए. इसलिए मैं भी बयान नहीं दूंगा. दादरी कांड पर शाह ने कहा कि यह कानून-व्यवस्था का मसला है. राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement