Advertisement

DDCA: जांच आयोग के मुख‍िया ने डोभाल से मांगे IB और CBI अफसर

डीडीसीए में कथित वित्तीय गड़बड़ी की जांच के लिए बने आयोग के अध्यक्ष गोपाल सुब्रमण्यम ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर 5-5 जांच अधिकारी मुहैया कराने की मांग की है.

गोपाल सुब्रमण्यम गोपाल सुब्रमण्यम
विकास वशिष्ठ
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

डीडीसीए मामले में दिल्ली सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील गोपाल सुब्रमण्यम की अध्यक्षता में बनाए गए जांच आयोग ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से जांच के लिए कुछ अफसरों की मांग की है.

सुब्रमण्यम ने इसके लिए 28 दिसंबर को डोभाल को चिट्ठी भी लिखी है. उन्होंने लिखा है कि सही तथ्यों तक पहुंचने के लिए अच्छे जांच अधिकारियों का होना बेहद जरूरी है. इसलिए उन्हें जांच के लिए मैनपावर मुहैया कराई जाए.

Advertisement

5-5 अधिकारियों की रखी मांग
सुब्रमण्यम ने डोभाल को चिट्ठी लिखकर कहा है कि जॉइंट डायरेक्टर या इससे नीचे के लेवल के पांच आईबी ऑफिसर, 5 सीबीआई ऑफिसर और पांच दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के नाम सुझाएं. साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी चिट्ठी लिखकर एंटी करप्शन ब्रांच से भी 5 अधिकारी देने को कहा है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि ऐसे ईमानदार अधिकारियों के नाम मिलना ज्यादा मुश्किल का काम नहीं है.

डोभाल को इसलिए लिखा खत
सुब्रमण्यम ने आशंका जताई है कि डीडीसीए जांच में कुछ ऐसे तथ्यों का खुलासा भी हो सकता है जिसका राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंध हो सकता है. सुब्रमण्यम ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए लिखा है कि इसी वजह से आपसे उचित अधिकारियों के नाम सुझाने की गुजारिश है, जो पूरी नैतिकता के साथ जांच में अपना सहयोग दें.

Advertisement

क्या है मामला
इससे पहले दिल्ली विधानसभा ने डीडीसीए में वित्तीय गड़बड़ी की जांच के लिए प्रस्ताव पारित कर आयोग बनाया था. बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के कार्यकाल में डीडीसीए में धांधली हुई है. जेटली 2013 तक डीडीसीए के अध्यक्ष रह चुके हैं. हालांकि उन्होंने आरोपों को निराधार बताया है.

5 जनवरी को मानहानि मामले की सुनवाई
डीडीसीए मामले में कथि‍त घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी के आरापों पर जेटली ने केजरीवाल और पांच अन्य के खि‍लाफ दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज करा रखा है. जेटली ने आपराधिक मानहानि का आरोप लगाते हुए इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 499, 500, 501 और 502 के तहत केस दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि 15 से 20 दिसंबर के बीच केजरीवाल और उनकी पार्टी के अन्य नेताओं ने जो आरोप लगाए हैं, वह झूठे और बेबुनियाद हैं. इसमें उन्होंने से दखल देने की मांग की है. मामले की सुनवाई की 5 जनवरी को होने वाली है.

कीर्ति आजाद पर भी हो चुकी कार्रवाई
कीर्ति आजाद के खुलेआम जेटली पर आरोप लगाने के बाद उन्हें बीजेपी ने निलंबित कर दिया था. हालांकि इसके बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को खत लिखकर पूछा था कि उन्होंने ऐसी कौनसी पार्टी विरोधी गतिविधि की है, जिसके लिए उन्हें निलंबित किया गया है. आजाद ने बीते 28 दिसंबर को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिर से क्रिकेट एसोसिएशन पर हमला बोला. उन्होंने डीडीसीए के आरोपों पर सफाई दी. उन पर आरोप लगा था कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बहकावे में आकर उन्होंने जेटली पर आरोप मढ़े हैं और संसद में उनके खिलाफ बयानबाजी की है.

Advertisement

आजाद ने सफाई में क्या कहा
आजाद ने अपनी सफाई में कहा था कि वह संसद में सोनिया के बहकावे में नहीं आए थे बल्कि स्पीकर ने उन्हें अपनी बात रखने के लिए कहा था. उन्होंने कहा, 'मुझ पर ये हमला हुआ है कि मैं सोनिया गांधी के बहकावे में आ गया. मुझ पर हमला करो लेकिन स्पीकर पद को निशाना मत बनाओ. मैं लोकसभा कार्यवाही के सेक्शन 360 की तरफ ध्यान खींचना चाहूंगा, जब एक व्यक्ति कुछ बोलना चाहता है तो स्पीकर उसे बुलाती है. लेकिन अगर एक ही समय पर एक से ज्यादा लोग बोलना चाहते हैं तो स्पीकर जिसे भी बुलाती है, वह बात करता है. इसलिए अगर ये आरोप लगाया जा रहा है कि मैं सोनिया के कहने पर बोल रहा था तो ये हास्यास्पद है. लोग वॉकआउट इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें स्पीकर की तरफ से बोलने का मौका नहीं मिलता.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement