Advertisement

पश्चिम बंगाल बीजेपी नेता के बयान पर EC ने मांगा जवाब

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल बीजेपी के एक नेता के एक कथित विवादित बयान को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से स्पष्टीकरण मांगा है कि इस नेता ने यह बयान क्यों दिया कि आयोग भाजपा के ‘नियंत्रण’ में है.

पश्चिम बंगाल बीजेपी नेता के बयान पर EC ने मांगा जवाब पश्चिम बंगाल बीजेपी नेता के बयान पर EC ने मांगा जवाब
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल बीजेपी के एक नेता के एक कथित विवादित बयान को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से स्पष्टीकरण मांगा है कि इस नेता ने यह बयान क्यों दिया कि आयोग भाजपा के ‘नियंत्रण’ में है.

शाह को भेजे पत्र में आयोग ने पश्चिम बंगाल भाजपा के नेता जॉय बनर्जी की ओर से बीते 20 सितंबर को बीरभूम जिले में एक सभा के दौरान कथित तौर पर की गई इस टिप्पणी हवाला दिया है. चुनाव आयोग ने अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सुरक्षा इंतजामों को लेकर बनर्जी की टिप्पणी का भी हवाला दिया.

Advertisement

आयोग ने बीजेपी अध्यक्ष को संबोधित पत्र में कहा, ‘आयोग ने भारतीय जनता पार्टी को निर्देश दिया है कि वह बनर्जी के बयान को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करे. पार्टी की ओर से जवाब 25 सितंबर तक जवाब दाखिल किया जा सकता है.’

बीते रविवार को मयूरेश्वर में एक सभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा था कि चुनाव आयोग पर उनकी पार्टी का नियंत्रण है और वह पश्चिम बंगाल में चुनाव कराने के लिए केंद्रीय बलों की उचित तैनाती सुनिश्चित करेगी. उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी बिहार में जीत जाती है तो वह अगले साल बंगाल में ‘बुल्डोजर चला देगी.’

 इनपुट: PTI

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement