Advertisement

दिल्ली: होटल में 1500 रुपये तक वाले कमरे के किराए पर नहीं लगेगा लग्जरी टैक्स

रूम्स में केबल सर्विस और बियर, वाइन फैसिलिटी के बारे में भी डिमांड रखी हैं जिस पर विचार हो रहा हैं. इसके अलावा जब कस्टमर्स को इस खबर से ख़ुशी मिली हैं

1500 रुपये तक के रूम रेंट पर नहीं लगेगा लग्जरी टैक्स 1500 रुपये तक के रूम रेंट पर नहीं लगेगा लग्जरी टैक्स
अमित रायकवार/प्रियंका सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

दिल्ली सरकार ने होटल व्यवसाइयों और दिल्ली आने वाले लोगों को लग्जरी टैक्स का दायरा बढ़ाने के फैसले से खुश कर दिया है. जी हां पहले जहां लोगों को 750 रुपये दिन के हिसाब से होटल में 15 फीसदी लग्जरी टैक्स देना पड़ता था. लेकिन अब इस टैक्स का दायरा 750 रुपये से 1500 तक कर दिया गया है. यानी दिल्ली में अब आप 1500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से कोई रूम बुक करते हैं तो आपको लक्जरी टैक्स नहीं देना पड़ेगा.

Advertisement

दिल्ली सरकार ने दिया तोहफा
दूसरे राज्यों की बात करें तो गुड़गांव और उत्तर प्रदेश में ये सीमा 3000 तक की है. लेकिन अब दिल्ली में इस सीमा को दोगुना किया गया है. तो दिल्ली आने वाले हजारों लोगो के लिए बड़ी खुशखबरी है. इसके साथ ही होटल मालिकों के लिए भी अपने होटल के रूम्स को अपग्रेड करने और अपने कस्टमर्स के लिए सुविधाये बढ़ाने का अच्छा मौका है. होटल महासंघ के अध्यक्ष अरुण गुप्ता के मुताबिक आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस कदम को उठाकर होटल व्यवसाय और टूरिज्म को बढ़ावा दिया हैं

इसके अलावा होटल मालिकों ने अपनी रूम्स में केबल सर्विस और बियर, वाइन फैसिलिटी के बारे में भी डिमांड रखी हैं जिस पर विचार हो रहा हैं. इसके अलावा जब कस्टमर्स को इस खबर से ख़ुशी मिली हैं कि अब वो टैक्स के बारे में सोचे बिना अपने पसंदीदा रूम्स में रह पाएंगे और कुछ पैसे भी बचा पाएंगे. कुल मिलाकर दिल्ली सरकार ने होटल मालिको के साथ साथ कस्टमर्स को टैक्स की रियायत देकर कुछ राहत दी हैं। फिलहाल इस प्रस्ताव पर LG की मुहर बाकी हैं. उसके बाद इसे तुरंत लागू कर दिया जाएगा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement