Advertisement

हार्दिक पटेल कर रहे हैं चौराहा मीटिंग, BJP को चुनावों में देंगे टक्कर

गुजरात के पाटीदार आंदोलन से निकल कर आए हार्दिक पटेल इन दिनों लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. गुजरात चुनावों में पाटीदार वोट बहुत ही महत्वपूर्ण हैं.

हार्दिक पटेल की चौराहा मीटिंग हार्दिक पटेल की चौराहा मीटिंग
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 18 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

गुजरात के पाटीदार आंदोलन से निकल कर आए हार्दिक पटेल इन दिनों लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. गुजरात चुनावों में पाटीदार वोट बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. यही वजह है कि प्रधानमंत्री मोदी का सूरत दौरा पाटीदारों के आसपास ही घूमता रहा था. हार्दिक पटेल फिलहाल सौराष्ट्र में हैं. वे आज राजकोट से 40 कि.मी. की दूरी पर गोंडल में हैं. हार्दिक आज जूनागढ़ में एक चौराहा मीटिंग कर रहे हैं.

Advertisement

हार्दिक पटेल गुजरात में चौराहा मीटिंग के जरिए पाटीदारों पर अपने वर्चस्व को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी उद्देश्य के साथ वे खास कर सौराष्ट्र में छोटी-छोटी पब्लिक मीटिंग कर रहे हैं.

महत्वपूर्ण है पाटीदार वोट
आपको बता दें कि गुजरात की कुल 182 सीट में से 52 सीट सिर्फ सौराष्ट्र की है. जिसमें 30 से ज्यादा सौराष्ट्र की ऐसी सीट है जहां पाटीदार वोटर अपना वर्चस्व रखता है. चुनावी नतीजों को बदलने की ताकत रखता है. इसीलिए हार्दिक इन इलाकों में जाकर डोर-टू-डोर कैम्पेनिंग और डोर-टू-डोर मीटिंग कर रहे हैं. बताया जाता है कि हार्दिक की चौराहा मीटिंग इलाकाई पाटीदारों पर सब से ज्यादा असर छोड़ता है.

हार्दिक के कैम्पेनिंग के मुद्दे
- हार्दिक पटेल लोगों के बीच में ये बात उठाते हैं कि 20 साल से बीजेपी सत्ता में है, कितने पाटीदार बच्चों को सरकारी नौकरी मिली
- पढ़ाई में अलग आरक्षण ना होने की वजह से हो रही तकलीफों को याद करवाते हैं
- सब से अहम पाटीदारों पर हुए अत्याचार के मुद्दे को हर मीटिंग में हर पाटीदार को याद करवाते हैं ताकि एक हमदर्दी खड़ी हो
- वे ये भी कहते हैं कि आप चाहें किसे भी वोट दीजिए लेकिन बीजेपी को मत दीजिए

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement