
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदा विदेश यात्रा का आज आखिरी दिन है. तीन देशों की यात्रा के आखिरी पड़ाव में मोदी दक्षिण कोरिया में हैं. यहां उन्होंने मेजबान राष्ट्रपति, कंपनियों के सीईओ और भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की.
सियोल में सीईओ फोरम को संबोधित करते हुए उन्होंने दक्षिण कोरियाई निवेशकों को भारत में निवेश का न्योता दिया. उन्होंने कहा कि भारत क्षमताओं का देश है और उनकी सरकार आने के बाद यहां कारोबार का माहौल बदल चुका है. प्रधानमंत्री ने कहा, 'भारत और कोरिया में कई पुरातन संबंध हैं. प्रेसिंडेट पार्क ने भी कुछ ऐसे संबंधों का अपने भाषण में जिक्र किया. कोरिया में बॉलीवुड फिल्में बहुत पॉपुलर हैं.'
मेजबान देश की प्रगति की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि कोरिया ने जो किया, उसमें से बहुत कुछ हम अपने यहां भी करना चाहते हैं. उन्होंने निवेशकों को भारत में बढ़ती एफडीआई का जिक्र करते हुए न्योता दिया. प्रधानमंत्री ने कहा, 'कोरिया की करीब 100 कंपनियां भारत में हैं. हम रेलवे में 100 फीसदी एफडीआई खोल रहे हैं. भारत का सॉफ्टवेयर और कोरिया का हार्डवेयर बेहतरीन है. भारत में हाउसिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर में काफी संभावनाएं हैं.'
एक एशिया है हमारा मकसद: PM
सियोल में एशियन लीडरशिप कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि विकास के लिए क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर हमें 'एक एशिया' को अपना मकसद बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर एशिया को एक होकर उभरना है तो इसे खुद को क्षेत्रीय टुकड़ों में देखना बंद करना होगा. उन्होंने कहा, 'भारत एशिया के दोराहे पर स्थित है. हम इंटर-कनेक्टेड एशिया बनाना अपनी जिम्मेदारी समझते हैं.'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'एशिया में हम कुछ देश संपन्न हैं. इसलिए हमें दूसरे देशों से अपने संसाधन और बाजार साझा करने के लिए तैयार रहना होगा.' उन्होंने कहा कि प्रकृति का सम्मान हमारी साझा विरासत है और हमें अपने लिए मिलकर क्लाइमेट चेंज से भी लड़ना है.
पीएम मोदी और दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क गुएन-हाई के बीच सोमवार को शिखर बैठक हुई. बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान के मुताबिक, दक्षिण कोरिया रणनीति एवं वित्त मंत्रालय और कोरिया के निर्यात आयात बैंक ने भारत को बुनियादी ढांचा क्षेत्र में 10 अरब डॉलर देने का इरादा जताया है.
प्रधानमंत्री मोदी की कोरिया यात्रा का मकसद जहाज निर्माण जैसे क्षेत्रों में कोरियाई निवेश प्राप्त करना है. भारत में प्रौद्योगिकी की गैर-उपलब्धता के कारण यह क्षेत्र पीछे है. बयान के अनुसार, राष्ट्रपति पार्क ने भारत के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान का स्वागत किया. पीएम मोदी ने कोरिया को ‘मेक इन इंडिया’ में विशेष भागीदारी बनने का न्यौता दिया, जिसकी राष्ट्रपति पार्क ने सराहना की.
बान से PM ने की मुलाकात
पीएम मोदी ने सोमवार को सियोल में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून से मुलाकात की और महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर उनके साथ विचार विमर्श किया. मोदी ने ट्विट किया, 'संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के साथ शानदार बैठक के दौरान महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई.' बान दक्षिण कोरियाई नागरिक हैं और वह दो कार्यकाल के बाद 2016 में सेवानिवृत्त होंगे.
बच्चों ने गाया, 'चल चल मेरे साथी'