Advertisement

ईरान को क्रूड भुगतान के लिए डॉलर खरीदेंगी रिफाइनरी कंपनियां

ईरान और अमेरिका व पांच अन्य देशों के बीच बातचीत आगे बढ़ने की उम्मीद पर माना जा रहा है कि ईरान के ऊपर लगे प्रतिबंध कम किए जा सकते हैं और पूरी दूनिया के लिए भुगतान चैनल को खोल दिया जाएगा. इसके बाद ईरान भारत को कच्चे तेल के बकाया भुगतान के लिए कह सकता है. इससे फॉरेक्स मार्केट में रुपये पर जोरदार दबाव पड़ सकता है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2015,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

ईरान और अमेरिका व पांच अन्य देशों के बीच बातचीत आगे बढ़ने की उम्मीद पर माना जा रहा है कि ईरान के ऊपर लगे प्रतिबंध कम किए जा सकते हैं और पूरी दूनिया के लिए भुगतान चैनल को खोल दिया जाएगा. इसके बाद ईरान भारत को कच्चे तेल के बकाया भुगतान के लिए कह सकता है. इससे फॉरेक्स मार्केट में रुपये पर जोरदार दबाव पड़ सकता है. लिहाजा, सरकार ने तेल रिफाइनरियों से कहा है कि ईरान को कच्चे तेल के भुगतान के लिए वे चरणबद्ध तरीके से डॉलर-यूरो खरीदें तथा साल के आखिर तक सारे बकाया के भुगतान को तैयार रहें. उल्लेखनीय है कि ईरान का लगभग छह अरब डॉलर का बकाया है.

Advertisement

फरवरी 2013 के बाद से एस्सार आयल व मेंगलौर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स (एमआरपीएल) जैसी भारतीय रिफाइनरियां ईरान से कच्चे तेल की खरीद के लिए यूको बैंक को रुपये में भुगतान कर रही है. कंपनियों ने कुल बकाया की 45 प्रतिशत राशि का भुगतान किया है जबकि बाकी राशि की गणना अभी की जानी है.

पश्चिमी देशों व ईरान के बीच परमाणु मुद्दे पर बातचीत शुरू होने के बाद भारतीय रिफाइनरी कंपनियों ने पिछले साल छह किस्तों के जरिए लगभग 3 अरब डॉलर का भुगतान किया. इसके बाद बकाया बढ़कर लगभग 6 अरब डॉलर हो गया है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार का मानना है कि ईरान और अमेरिका व पांच अन्य देशों के बीच बातचीत में प्रगति के बाद अगले तीन चार महीने में भुगतान चैनल खुलेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक की सलाह के बाद वित्त मंत्रालय का मानना है कि अगर प्रतिबंधों में ढील के बाद ईरान ने रिफाइनरी कंपनियों से जल्द भुगतान करने को कहा तो रुपया दबाव में आ जाएगा. इसके अलावा एक साथ 6 अरब डालर की खरीद करने से बैंकिंग तंत्र में नकदी की तंगी पैदा हो सकती है. सरकार ऐसी किसी भी स्थिति को टालना चाहेगी.

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि रिफाइनरी कंपनियों से इसी महीने कहा गया कि वे अपने विदेशी नोस्त्रो खाते में धीरे धीरे डॉलर - यूरो जमा करें ताकि ईरान को कच्चे तेल के लिए भुगतान के समय रुपये पर कोई दबाव नहीं आए. एमआरपीएल ने विदेशी मुद्रा जमा करनी शुरू भी कर दी है. नोस्त्रो खाते भुगतान के लिए होते हैं. इन्हें घरेलू बैंक विदेश में वहां की स्थानीय मुद्रा में खोलते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement