Advertisement

केजरीवाल का जवाब, LG का चिट्ठी लीक करना गंभीर बात

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने केंद्र को चिट्ठी लिखकर DDCA के लिए केजरीवाल सरकार द्वारा गठित जांच आयोग को गैरकानूनी बताया. इस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाते हुए कहा कि जांच आयोग से केंद्र और LG को क्या दिक्कत है, कहीं पूरी की पूरी दाल काली तो नहीं है. केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि अगर गोपाल सुब्रमण्यम का जांच आयोग 'अवैध' है, तो क्या मोदी जी की CBI रेड 'वैध' थी.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
विकास त्रिवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा केंद्र को लिखी चिट्ठी में डीडीसीए में कथित घोटाले की जांच के लिए गठित आयोग को गैरकानूनी ठहराने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर हमला बोला है. केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि अगर गोपाल सुब्रमण्यम का जांच आयोग 'अवैध' है, तो क्या मोदी जी की CBI रेड 'वैध' थी.

Advertisement

चिट्ठी लीक होना गंभीर बात
केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल का नियंत्रण सिर्फ पुलिस, सार्वजनिक आदेश और भूमि के मामलों पर है. एलजी ऑफिस से चिट्ठी लीक होना गंभीर बात है और हमें CBI, ED, DRI से डर नहीं लगता. गोपाल सुब्रमण्यम की अध्यक्षता वाले जांच आयोग से उन्हें क्या डर है.

मोदी जी की CBI रेड वैध थी
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि कुछ चैनलों के मुताबिक केजरीवाल के आयोग को गैरकानूनी बताया जा रहा है. अगर यह आयोग अवैध है तो क्या मोदी की सीबीआई रेड वैध थी. केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के दफ्तर पर 15 दिसंबर को सीबीआई ने छापा मारा था.

केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी और जेटली जी से जनता जानना चाहती है कि DDCA मामले में क्या छुपाया जा रहा है. केजरीवाल ने कहा कि जब उन्होंने छापे के दौरान सहयोग किया था, तो अब DDCA मामले में भी केंद्र को जांच आयोग का सहयोग करना चाहिए.

जांच से घोटाले का पता चलेगा
आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ एक आयोग बनाया गया है. इसमें किसी को दिक्कत क्यों होनी चाहिए, सभी लोग कहते हैं भ्रष्टाचार खत्म हो और भ्रष्टाचार की जांच से पहले ही डर रहे हैं. इसका मतलब है कि कुछ छुपाया जा रहा है. जांच होने पर ही पता चलेगा कि घोटाला हुआ है या नहीं.

Advertisement

जनता को भ्रमित करने की कोशिश
DDCA जांच में LG की चिट्ठी के बाद बीजेपी नेता सतीश उपाध्याय ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि संविधान के प्रावधानों का उल्लंघन केजरीवाल की आदत है. DDCA जांच के लिए गठित आयोग पूरी तरह से असंवैधानिक है. जनता के बीच सिर्फ भ्रम की स्थिति को पैदा करने की कोशिश हो रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement