Advertisement

किरण बेदी ने पुडुचेरी की उपराज्यपाल का कार्यभार संभाला

पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने रविवार को पुडुचेरी की 23वीं उपराज्यपाल के तौर पर पर कार्यभार संभाला. मद्रास हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति हुलुवाडी जी रमेशन ने राजनिवास में 66 साल की बेदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

पुडुचेरी की चौथी महिला उपराज्यपाल हैं किरण बेदी पुडुचेरी की चौथी महिला उपराज्यपाल हैं किरण बेदी
केशव कुमार/BHASHA
  • पुडुचेरी,
  • 29 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने रविवार को पुडुचेरी की 23वीं उपराज्यपाल के तौर पर पर कार्यभार संभाला. मद्रास हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति हुलुवाडी जी रमेशन ने राजनिवास में 66 साल की बेदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

पुडुचेरी की चौथी महिला उपराज्यपाल हैं बेदी
बेदी केंद्रशासित प्रदेश की चौथी महिला उपराज्यपाल हैं. यह पद तकरीबन दो साल तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल के अतिरिक्त प्रभार के तहत रहा. पुडुचेरी सरकार के मुख्य सचिव मनोज परीडा ने इससे पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ओर से उनको नियुक्त करने का आदेश पढ़ा.

Advertisement

नारायणसामी और रंगासामी सहित गणमान्यों की मौजूदगी
मुख्यमंत्री नामित वी नारायणसामी, पूर्व मुख्यमंत्री एन रंगासामी, आर वी जानकीरमन और एमडी आर रामचंद्रण, पीसीसी अध्यक्ष ए नमाशिवायम, निर्वाचित विधायक, लोकसभा सदस्य राधाकृष्णन, एन गोकुलकृष्णन (राज्यसभा), फ्रांसीसी महावाणिज्य दूत फिलिप जेनवियर कामियामा और पूर्व मंत्री समेत कई गणमान्य लोग इस समारोह में मौजूद थे.

साल भर से खाली था उपराज्यपाल का पद
नरेंद्र मोदी सरकार ने यूपीए सरकार की ओर से नामित वीरेंद्र कटारिया को नियुक्ति के महज साल भर बाद ही हटा दिया. उसके बाद से केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल का पद खाली था. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह को पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement