Advertisement

रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने पहली पनडुब्बी 'स्कॉर्पियन' लांच की

रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने मझगांव डॉकयार्ड लिमिटेड में स्वदेशी तकनीक से बनीं पहली पनडुब्बी स्कॉर्पियन को सोमवार को लांच किया. स्कॉर्पियन भारतीय नौसेना के पनडुब्बी कार्यक्रम की महत्वाकांक्षी परियोजना 75 का हिस्सा है.

रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 06 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने मझगांव डॉकयार्ड लिमिटेड में स्वदेशी तकनीक से बनीं पहली पनडुब्बी स्कॉर्पियन को सोमवार को लांच किया. स्कॉर्पियन भारतीय नौसेना के पनडुब्बी कार्यक्रम की महत्वाकांक्षी परियोजना 75 का हिस्सा है.

यह कार्यक्रम फ्रांस के सहयोग से चल रहा है. इसके तहत अगले कुछ सालों में नौसेना के बेड़े में इसी तरह की छह पनडुब्बियां शामिल की जाएंगी. पनडुब्बी को गोदी से बाहर निकालने के शुभ मौके पर आयोजित पूजा कार्यक्रम में पर्रिकर नौसेना प्रमुख एडमिरल आर.के. धवन, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अन्य अधिकारियों के साथ शामिल हुए.

Advertisement

इस पनडुब्बी को सितंबर 2016 से सेवा में शामिल किए जाने की उम्मीद है. मौजूदा दौर में भारतीय नौसेना के पास 14 डीजल-विद्युत से चलने वाली पनडुब्बियां हैं. इनमें 10 रूसी किलो श्रेणी की और चार जर्मन एचडीडब्ल्यू श्रेणी की पनडुब्बियां शामिल हैं.

पर्रिकर प्रोजेक्ट 75 की प्रगति का जायजा लेने के लिए मुंबई में हैं. यह परियोजना पश्चिमी नौसेना कमान के अधीन है. उन्हें विध्वंसक 15-बी श्रेणी की स्थिति रपट भी सौंपी जा सकती है, जिसका निर्माण एमडीएल में चल रहा है.

-इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement