Advertisement

UAE में दाऊद पर शिकंजा कसने की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन अरब पर UAE दौरे में एक अहम मकसद माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसना भी है. प्रधानमंत्री के साथ UAE के दौरे पर गए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अपने साथ UAE के दुबई शहर में भारत के मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम की संभावित संपत्तियों की एक सूची भी ले गए हैं.

दाऊद इब्राहिम(फाइल फोटो) दाऊद इब्राहिम(फाइल फोटो)
aajtak.in
  • अबू धाबी,
  • 16 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन अरब पर UAE दौरे में एक अहम मकसद माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसना भी है. प्रधानमंत्री के साथ UAE के दौरे पर गए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अपने साथ UAE के दुबई शहर में भारत के मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम की संभावित संपत्तियों की एक सूची भी ले गए हैं. 1993 के मुंबई बम धमाकों के मुख्य आरोपी और माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी है.

ठिकानों को बंद कराने की कोशिश
इसके साथ ही हाल में दाउद के ठिकानों के बारे में सूचना और एक डोजियर भी है जिसके जरिए दाऊद के लिए UAE के दरवाजे हमेशा के लिए बंद कराने के मिशन पर काम किया जाएगा. इस लिस्ट के जरिये दुबई में दाऊद की रजिस्टर्ड और बेनामी संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कराने का दबाव बनाया जाएगा.

बिजनेस पर लगाम की तैयारी
भारतीय एजेंसियों ने वहां की विभिन्न कंपनियों और होटल बिजनेस में दाऊद के पैसे लगे होने की भी सूची जुटाई है. दाऊद का एक भाई अनिस इब्राहिम दुबई में अपने संबंधियों के साथ गोल्डन बॉक्स नाम की एक कंपनी चलाता है. इसपर भी शिकंजा कसने की तैयारी है.

ISIS के मुद्दे पर भी होगी चर्चा
भारत UAE से भारत के मोस्ट वांटेड दाऊद की इन संपत्तियों को सीज करने की मांग करेगा. प्रधानमंत्री मोदी UAE के शीर्ष नेतृत्व के साथ मुलाकात में आतंकवाद के खिलाफ सहयोग और रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में मजबूत संबंधों पर भी चर्चा करेंगे. इस दौरान दुनियाभर में ISIS के खतरे का मुद्दा भी उठ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement